लालबर्रा (पद्मेश न्यूज)। नगर मुख्यालय से लगभग १४ किमी. दूर ग्राम पंचायत बुट्टा ह. स्थित नेहरू चौक में गत २४ नवंबर से जारी संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का १ दिसंबर को हवन-पूजन एवं महाप्रसादी वितरण के साथ समापन किया गया। इस अवसर पर दोपहर में यजमान की उपस्थित में पंडित के द्वारा हवन-पूजन संपन्न करवाया गया। जिसमें उपस्थित श्रध्दालुजनों ने हवन कुण्ड में पुर्णाहुति डालकर धर्मलाभ अर्जित किये तत्पश्चात आरती करने के बाद भंडारा रूपी महाप्रसादी का वितरण किया गया। गत २४ नवंबर से जारी संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा में कथावाचक पं. घनश्याम शुक्ला के द्वारा सात दिवस तक प्रतिदिन शाम ७ बजे से रात ११ बजे तक भगवान श्रीकृष्ण के जीवन गाथाओं पर संगीतमय प्रवचन दिया गया। इस भागवत कथा में उपस्थित श्रध्दालुओं ने कथा श्रवण किया साथ ही भगवान की भक्ति में लीन होकर नृत्य भी किये और इस भागवत कथा से पूरे ग्राम मेें ज्ञान की गंगा बही है एवं क्षेत्रीयजनों ने कथा श्रवण कर धर्मलाभ अर्जित किये। वहीं कथावाचक पं. घनश्याम शुक्ला ने उपस्थितजनों ने कहा कि कथा से जो ज्ञान प्राप्त हुआ है उसे अपने जीवन में आत्मसात कर सत्य के मार्ग पर चलकर अपने जीवन को बेहतर बनाने की बात कही और अच्छे विचारों को जन-जन तक पहुंचकर उनके जीवन में भी परिवर्तन लाने का प्रयास करें। चर्चा मेंं श्री सत्य सांई सेवा समिति बुट्टा ह. के संयोजक लक्ष्मीनारायण झंझाड़े ने बताया कि ग्राम के नेहरू चौक में गत दिवस से संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा जारी था जिसका समापन रविवार को हवन-पूजन एवं महाप्रसादी वितरण के साथ किया गया। साथ ही आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में कथावाचक पं. घनश्याम शुक्ला के द्वारा भगवान श्रीकृष्ण के जीवनगाथाओं के बारे संगीतमय प्रवचन दिया गया एवं ग्रामीणजनों ने कथा श्रवण कर धर्मलाभ अर्जित किये। साथ ही भगवान श्रीकृष्ण के प्रार्थना करते है कि सभी के जीवन में हमेशा खुशहाली बनाये रखे।










































