मप्र अंड़र 22, टीम के लिए खिलाड़ियों का चयन सम्पन्न

0

बालाघाट( पदमेश न्यूज़)।
मध्यप्रदेश क्रिक्रेट एसोसिएशन के अंर्तगत जिला क्रिकेट संघ द्वारा गुरुवार को मप्र अंड़र 22, टीम के लिए खिलाड़ियों का चयन किया गया।खिलाड़ियों के उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन के आधार पर चयनित किए गए सभी खिलाड़ियों को आगामी प्रतियोगिता में खेलने का अवसर मिलेगा।गुरुवार शाम 4 बजे गर्ल्स कॉलेज मैदान में मुख्य चयनकर्ता के रूप में अबू सलीम अंसारी आशीष गोस्वामी, संदीप भीमते शामिल रहे। जिला क्रिकेट संघ सचिव निशांत मिश्रा की देखरेख में यह ट्रायल संपन्न कराकर जिले की एक 15 सदस्य टीम बनाई गई।

इन खिलाड़ियों का किया गया चयन
अंडर 22 के लिए 15 खिलाड़ियों का चयन कर एक टीम बनाई गई है। इस दौरान चयनकर्ताओं ने खिलाड़ियों के उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन के आधार पर उज्जवल गनवारी, प्रवेश अलराहे, यश सुलाखे, हर्षल बनोटे, हारीश कुरैशी, सुलभ तिवारी, हर्ष रघुवंशी, भानु वार्डी, मयूर पाटील, राजीन पटले, अरबाज खान, सहवर्धन शर्मा, गौरव पटले, पम्यक्ष पाल सिंह और विनय पाल का चयन किया है।

पैक्टिस के लिए मैदान नही है- मिश्रा
जिला क्रिकेट संघ सचिव निशांत मिश्रा ने जारी बयान में बताया कि आज मप्र अंड़र 22, टीम के लिए खिलाड़ियों का चयन किया गया।15 खिलाड़ियों का चयन कर एक टीम बनाई गई हैं।जो आगामी प्रतियोगिता खेलेंगी।उन्होंने खेल मैदान ना होने पर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए बताया किक्रिकेट खिलाड़ियों के मैदान के अभाव के कारण खिलाड़ियों में आक्रोश व्याप्त है क्रिकेट खेलने वी प्रैक्टिस करने के लिए कोई भी सुरक्षित मैदान नहीं है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here