मध्यप्रदेश शासन जनजाति कार्य विभाग मंत्रालय भोपाल द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से जारी की गई लॉकडाउन के कारण बंद किए गए जिले भर के छात्रावास को खोले जाने के आदेश दे दिए गए हैं। आदेशनुसार 22 फरवरी से जिले के सभी हाई स्कूल हायर सेकेंडरी और विद्यालय छात्रावास खोल दी जाएंगे।
जनजातीय कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त सुधांशु वर्मा ने बताया कि जिले के भीतर 55 विद्यालय हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी छात्रावास है। इसी तरह 8 महाविद्यालय छात्रावास से जिनको खोला जाएगा कोरोनावायरस संक्रमण गाइडलाइन के तहत सभी छात्रावास में सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजर का उपयोग अनिवार्य होगा