वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)। वारासिवनी जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत बोटेझरी में पिछले ३ महीना से नल जल योजना पूरी तरह बंद पड़ी हुई है। जहां पर ग्रामीणों को पीने और निस्तार के लिए पानी प्राप्त करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। इस दौरान ग्रामीणों के द्वारा हर स्तर पर शिकायत की गई है, परंतु समाधान नहीं हो पाया। ऐसे में उन्हें भीषण गर्मी जो सामने आने वाली है उसको लेकर डर बना हुआ है। वहीं रोजाना पूरे परिवार के साथ देर रात्रि तक और प्रात: से ही पानी की खोज कर घरों में पानी की पूर्ति करने से वह बहुत परेशान है। जिनके द्वारा शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर आक्रोश व्यक्त किया जा रहा है और निराकरण की गुहार भी लगाई जा रही है। इस दौरान ग्रामीणों ने समस्या का जल्द समाधान नही होने पर शासन प्रशासन को मार्ग पर चक्कजाम करने की चेतावनी भी दे दी गई है।
नल जल योजना का पानी नही मिलने से ग्रामीणजन परेशान है- आरिफ अली
पूर्व सरपंच आरिफ अली ने बताया कि नल जल योजना ३ महीने से बंद है गांव के लोग इतने परेशान है कि आधा आधा किलोमीटर दूर जाकर पानी ला रहे हैं। हालत बहुत खराब है पंचायत स्तर से वैकल्पिक व्यवस्था अनुविभागीय अधिकारी के द्वारा नहीं बनवाई गई है। इस परेशानी में इनको टैंकर से लोगों को पानी देना था या अन्य कार्य करना था जिससे कि सभी को पानी मिल सके। परंतु ऐसा कुछ नहीं किया गया है इस संबंध में शासन प्रशासन सभी को अवगत करा दिया गया है। हम चाहते हैं कि नल जल योजना जल्दी चालू हो।
नल जल योजना चालू नही हुई तो सभी ग्रामीणजन चक्काजाम करेंगे- एजाज अली
ग्रामीण एजाज अली ने बताया कि तीन माह से नल जल योजना बंद है मुख्यमंत्री शिकायत हेल्पलाइन १८१ पर ग्राम के कम से कम ३० लोगों के द्वारा शिकायत की गई है। इसी विषय को लेकर पीएचई विभाग के मंत्री मध्य प्रदेश शासन ,जिला कलेक्टर एवं पीएचई विभाग के अधिकारियों से मुलाकात कर उन्हें शिकायत की जा चुकी है। किंतु इस पर कोई सुनने वाला और देखने वाला नहीं है। १८१ पर जो हमारे द्वारा शिकायत की गई है उसमें भी कोई कार्यवाही नहीं हुई है। ऐसा शासन चल रहा है जिसकी कोई हद नहीं है यदि कोई कार्य होता तो प्रशासन दौड़ कर आता परंतु जनहित में प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है। हमारे यहां एक एक किलोमीटर से पानी ला रहे हैं १८१ पर शिकायत करके हम परेशान हो गए हैं आज तक कोई अधिकारी नहीं आया। यदि दो से तीन दिन में कार्यवाही नहीं होती है तो बुदबूदा में हम सभी ग्रामीण चक्काजाम करेंगे।
बोटेझरी में नल जल योजना की दयनीय स्थिति है-दिलीप टेंभरे
ग्रामीण दिलीप टेंभरे ने बताया कि नल जल योजना की दयनीय स्थिति है कई वार्डों में हैंडपंप है परंतु उनमें पानी नहीं आ रहा है कुछ चालू हैंडपंप बहुत दूर है। इस पर शासन प्रशासन भी ध्यान नहीं दे रहा है ग्राम में २० हैंडपंप होंगे तो उसमें ६ चालू है उनमें भी पर्याप्त पानी नहीं है जंग वाला पानी आता है। जिस कारण ग्राम के लोग बीमार हो रहे हैं लोगों को पानी ले जाने में दिक्कत हो रही है क्योंकि दूरी बहुत पड़ रही है। देखने में आता है कि लोग प्रात: से पानी तो भरते ही है परंतु रात में देर रात तक लोग पानी ले जाते हैं। हर जगह शिकायत कर दी गई है परंतु ऐसा लगता है कि प्रशासन ने अपना मन मोड़ दिया है उनको हमारी समस्या देखना ही नहीं है। जबकि हर किसी के द्वारा २ दिन में सुधार कार्य की बात कही गई थी ३ महीना हो गया है। हम यही चाहते हैं कि प्रशासन ध्यान देकर योजना चालू करवायें।
इनका कहना है
दूरभाष पर चर्चा में बताया कि उक्त समस्या के लिए जिला कलेक्टर को शिकायत की गई थी और पीएचई कार्यालय में विभिन्न बार शिकायत की जा चुकी है। जिसमें अधिकारी के द्वारा समाधान करने की बात कही जा रही है । किंतु कि नहीं गई है और २ दिन हमारे द्वारा देखा जा रहा है वरना पंचायत के माध्यम से नया बोर कर व्यवस्था बनाने का कार्य किया जाएगा।