बालाघाट/ भरवेली थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम टेकाड़ी में एक युवक ने अपने भाई और भाभी को ईंट पत्थर, कड़े और हाथबुक्के से मारपीट कर घायल कर दिया। 3 अप्रैल को 10 बजे यह घटना पारिवारिक विवाद के चलते हुई। दोनों घायल गोधन पिता सुरेंद्र ठाकरे 25 वर्ष और उसकी पत्नी श्रीमती सुलोचना पति गोधन ठाकरे 23 वर्ष का इलाज जिला अस्पताल बालाघाट में किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोधन ठाकरे मजदूरी करता है। जिसके परिवार में माता-पिता पत्नी सुलोचना के अलावा एक छोटा भाई आशीष ठाकरे है। सभी लोग मजदूरी करते हैं।। गोधन ठाकरे के छोटे भाई आशीष ठाकरे ने एक लड़की कविता को भगाकर घर में लाया है और उसे अपनी पत्नी बना करके रखा हुआ है। बताया गया है कि 3 अप्रैल को 10:00 बजे करीब आशीष ठाकरे अपनी पत्नी कविता को मारपीट कर रहा था। जिसे गोधन ठाकरे अपनी पत्नी सुलोचना के साथ समझा रहे थे। तभी आशीष ठाकरे आवेश में आ गया। उसने भाई गोधन ठाकरे को अश्लील गालियां देते हुए उसे हाथ बुक्के के अलावा हाथ पहने कड़े से तो अपनी भाभी सुलोचना को ईंट पत्थर से मार कर घायल कर दिया ।इसके बाद गोधन ठाकरे अपनी पत्नी सुलोचना ठाकरे के साथ रिपोर्ट करने के लिए भरवेली पुलिस थाना पहुंचा। भरवेली पुलिस ने दोनों पति-पत्नी को जिला अस्पताल लाकर उनका इलाज मुलाहिजा करवाये वही भरवेली पुलिस ने गोधन ठाकरे द्वारा की गई रिपोर्ट पर उसके भाई आशीष ठाकरे के विरुद्ध मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में धारा 296,115(1),351(3) भारतीय न्याय संहिता 2023 के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की है।