बालाघाट(पदमेश न्यूज़)। अप्रैल माह की शुरुआत से ही मौसम में आए दिनों बदलाव देखने को मिल रहा है। जहां कभी कड़ाके की चिलचिलाती धूप, मौसम में बदलाव, तो कभी बे-मौसम बारिश होती नजर आ रही है। हाल ही में पिछले चार-पांच दिनों से पड़ रही कड़ाके की धूप और लू भरी हवाओं के बीच बुधवार को मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिला। जहां दिनभर चिल्लाती धूप और भीषण गर्मी का सामना करने के बाद दोपहर 3 बजे के बाद मौसम में अचानक बदलाव देखा गया।जहां खुले आसमान को धीरे-धीरे काले बादलों में घेरना शुरू कर दिया। इसके उपरांत करीब 3:30 बजे के बाद नीले आसमान को काले बादलों से पूरी तरह ढक दिया।जिससे तापमान एकदम से धराशाही हो गया और जिलेभर में हल्की ठंडी हवाएं बहने लगी। मौसम में अचानक आए इसी बदलाव के बीच मौसम विभाग ने नगर का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। तो वही न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा।उधर मौसम विभाग ने आगामी 11 अप्रैल तक मौसम के कुछ इसी तरह बने रहने और जिले के कुछ इलाको में हल्की बूंदाबांदी होने के संकेत दिए हैं। मौसम विभाग की संभावनाओं को यदि सच मान जाए तो मतलब साफ है कि 11 अप्रैल तक जिलेवासियो को चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी से राहत मिलेगी।
2 अप्रैल के बाद से पड रही थी भीषण गर्मी
आपको बताएं कि इस सप्ताह में दो बार मौसम में बदलाव देखने को मिला है जहां आज 9 अप्रैल को एकाएक, जिले में मौसम बदल गया। आसमान पर काले बदल छा गए और चमक के साथ आसमान में बिजली की चमक देखने को मिली। दोपहर तक जहां तापमान की गर्मी, लोगों को झुलसा रही थी, वही दोपहर के बाद मौसम परिवर्तन होने से चल रही हवाओं के कारण, पड़ रही गर्मी से काफी राहत मिली है। ज्ञात हो की जिले में बीते 2 अप्रैल को भी मौसम में परिवर्तन देखने को मिला था। पूरे दिन रिमझिम बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली थी। जिसके बाद मौसम में हुए परिवर्तन से गर्मी पड़ रही थी।
11 अप्रैल तक मौसम के कुछ इसी तरह बने रहने का अनुमान
मौसम में आए अचानक इस बदलाव के बीच 9 अप्रैल बुधवार को जिला कृषि मौसम इकाई, कृषि विज्ञान केन्द्र बालाघाट ने मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है। जारी किए गए मौसम अनुमान में 9 अप्रैल को गरज चमक और बिजली गिरने के साथ 40-50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की बात कही गई है तो वही 10 और 11 अप्रैल को गरज चमक के साथ बिजली गिरने की आंशका जताई है। वही 9 से 11 अप्रैल के बीच जिले के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबंदी होने की बात कही जा रही है।
बारिश हुई तो किसानों को होगा फायदा
मौसम में आए अचानक इस बदलाव ने किसानों के चेहरे पर एक बार फिर से मुस्कान बिखेर दी है। उम्मीद जताई जा रही है कि मौसम में बदलाव के बीच यदि बारिश होती है तो इसका सबसे ज्यादा फायदा जिले के किसानों को होगा ।बताया गया कि
यदि बारिश होती है तो इससे जिले के उन किसानों का फायदा होगा, जिन्होंने रबी की फसल लगाई है। चूंकि जिले में जलसंकट के आभाव के कारण, रबी में धान की फसल लगाने वाले किसान, खेतो में खड़ी फसल की सिंचाई नहीं कर पा रहे है। जिससे, उन्हें, उनकी फसलो के खराब होने का डर सता रहा है, लेकिन बारिश, सब्जी की खेती करने वाले किसानो के लिए नुकसानदेह साबित हो सकती है।