कक्षा ९ वीं और ११ वीं की पूरक परीक्षा शुरू

0

लालबर्रा (पद्मेश न्यूज)। लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल के निर्देशानुसार कक्षा ९ वीं एवं कक्षा ११ वीं पूरक परीक्षा १६ अप्रैल से प्रारंभ हो चुकी है। इसी कड़ी में लालबर्रा विकासखण्ड में कक्षा ९ वीं एवं ११ वीं की पूरक परीक्षा के लिए नगर मुख्यालय स्थित सीएम राइज स्कूल को पूरक परीक्षा का परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। जहां १६ अप्रैल को प्रात: ८ बजे से ११ बजे तक कक्षा ११ वीं के समस्त विषय के १६५ विद्यार्थियों ने अपने-अपने विषय का एवं कक्षा ९ वीं के १२ विद्यार्थियों ने संस्कृत विषय का पर्चा हल किये और २ विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। इस तरह १६ अप्रैल को कक्षा ११ वीं की एक साथ समस्त विषय की पूरक परीक्षा होने के साथ ही परीक्षा संपन्न हो चुकी है एवं २५ अप्रैल को कक्षा ९ वीं की पूरक परीक्षा संपन्न होगी। वहीं १७ अप्रैल को कक्षा ९ वीं का सामाजिक विज्ञान विषय का पेपर है। आपकों बता दे कि शासकीय हाई व हायर सेकेण्डरी स्कूल की स्थानीय कक्षाओं की परीक्षा मार्च माह में संपन्न हुई थी, जिसके बाद २९ मार्च को वार्षिक परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया था एवं १ अप्रैल से शिक्षा का नवीन सत्र प्रारंभ हो चुका है। वहीं जिन विद्यार्थियों को पूरक आई थी उनकी परीक्षा लोक शिक्षण संचालनालय के निर्देशानुसार १६ अप्रैल से प्रारंभ हो चुकी है और परीक्षा संपन्न होने के बाद उनकी उत्तरपुस्तिकाओं को मूल्यांकन कर परीक्षा परिणाम घोषित किया जायेगा। इसी कड़ी में लालबर्रा विकासखण्ड मेें कक्षा ९ वीं, ११ वीं की पूरक परीक्षा के लिए सीएम राइज स्कूल लालबर्रा को परीक्षा का केन्द्र बनाया गया है। १६ अप्रैल को कक्षा ९ वीं की संस्कृत विषय के प्रश्नपत्र के साथ परीक्षा शुरू हो चुकी है एवं कक्षा ११ वीं की समस्त विषय के साथ एक दिवस में परीक्षा संपन्न हो चुकी है। यह परीक्षा प्रात: ८ बजे से प्रारंभ होकर प्रात: ११ बजे संपन्न हुई और परीक्षा में किसी प्रकार का नकल प्रकरण नही बना एवं शांतिपूरक परीक्षा आयोजित की जा रही है। वहीं १७ अप्रैल को कक्षा ९ वीं का सामाजिक विज्ञान का पेपर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here