बालाघाट(पदमेश न्यूज़)। श्रीनगर के पहलगाम में पर्यटको पर किए गए आतंकी हमले की घटना के खिलाफ आक्रोश और मृतकों को लेकर गम दिखाई दे रहा है। बुधवार को देरशाम, कांग्रेस ने नगर के हनुमान चौक में गांधी प्रतिमा के समक्ष, कैंडल जलाकर, आतंकी हमले में मारे गए पर्यटको को श्रद्वाजंली दी। तो वही आतंकियों के भारत में प्रवेश कर इतनी बड़ी घटना को अंजाम देने को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना भी साधा है।इस दौरान बालाघाट विधायक श्रीमती अनुभा मुजारे , शफकत खान, श्याम पंजवानी,कारो लिल्हारे, सुलभा नगपुरे, राजेश ठाकुर ,पन्ना शर्मा ,केवल सिंह झरिया,अफरोज खान, शिवम शर्मा ,कपिल बर्वे ,निखिल गौतम ,मधु चौकसे ,जुबेदा अंसारी ,सुमन केवलानी,शमीम सिद्दीकी ,साबिर खान, राम सिंह भाटिया ,नितिन शिवहरे ,कुलदीप निकोसे,शशांक भावे ,पप्पू जायसवाल ,राजीव हर्ष सहीत अन्य कांग्रेसी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
आखिर कब तक देश में बेगुनाहो की जान ऐसे जाती रहेगी-मुंजारे
इस श्रद्वाजंलि कार्यक्रम में मौजूद विधायक अनुभा मुंजारे ने, पहलगाम की आतंकी घटना को सरकार की असफलता बताते हुए कहा कि, पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमला निंदनीय है, पूरा कांग्रेस परिवार, मृतकों के परिवार के साथ है और मृतात्माओं की शांति और परिवार को हुए इस गहन दुःख से लड़ने की शक्ति देने के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता है। विधायक श्रीमती मुंजारे ने, कहा कि एक ओर भाजपा विकास के नाम पर देश को झुठला रही है, खुद की वाहवाही कर पीठ थपाथपा रही है। उन्होंने, मोदी सरकार से सवाल करते हुए कहा कि आखिर कब तक देश में बेगुनाहो की जान ऐसे जाती रहेगी? सरकार, देश के आम नागरिकों की जान-माल की सुरक्षा करें और आतंकियो के खिलाफ कड़े कदम उठाकर उनका सफाया करें। उन्होंने कहा कि मृतात्माओं और उनके परिवार को उस वक्त ही न्याय मिलेगा, जब सरकार, आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाएगी। तब ही समझा जाएगा कि देश की सरकार, देश की जनता की जानमाल की सुरक्षा के बारे में सोचती है।
सरकार का खुफिया तंत्र फेल- पंजवानी
शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्याम पंजवानी ने कहा कि निश्चित तौर पर आतंकी घटना हम सबके लिए दुखदाई है आतंकियों का कोई धर्म इमान नहीं होता कांग्रेस परिवार सरकार के साथ इन आतंकियों पर होने वाले करवाई पर साथ है किंतु मोदी जी आप अपनी कथनी और करनी पर रहे कश्मीर घाटी पर अमन और शांति का पैगाम अपने पूरे देश में फैलाया किंतु आपके नाक के नीचे आतंकियों ने इतना बड़ा जघन्य अपराध घटित किया निश्चित तौर पर यह आपकी सरकार की विफलता है आपका खुफिया तंत्र फेल हो गया आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा के सम्मुख ईश्वर से मृत आत्मा की शांति और उनके परिवार को शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।