छत पर सोते बुजुर्ग दंपती के पास पहुंचा पड़ोसी, फिर दोनों को नीचें फेंक दिया, दिव्यांग बेटा लगाता रहा गुहार

0

MP News: दमोह के बटियागढ़ थाना क्षेत्र में हैरान करने वाला मामला सामने आया। आजनी बेलखेड़ी गांव में एक युवक ने अपने पड़ोसी बुजुर्ग दंपती के साथ मारपीट की। उसने दंपती को छत से नीचे फेंक दिया। हरिराम अहिरवार और गुलाबरानी अहिरवार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दमोह: दमोह के बटियागढ़ थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात एक युवक ने अपने पड़ोसी बुजुर्ग दंपती के साथ मारपीट की। आजनी बेलखेड़ी गांव में पूरा मामला हुआ। उसने गुस्से में आकर दोनों को छत से नीचे फेंक दिया। मामूली विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी ने ऐसी खौफनाक हरकत कर दी। बुजुर्ग दंपती गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

घायलों की चीख-पुकार सुनकर उनका बेटा बाहर आया और लोगों से मदद मांगी। इसके बाद डायल 100 को बुलाया गया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। डॉक्टरों ने तुरंत उनका इलाज शुरू कर दिया। बुजुर्ग दंपती का बेटा पैरों से दिव्यांग है, जिससे उसकी लाचारी और बढ़ गई।

सिर और कमर में गंभीर चोट

घायल बुजुर्ग दंपती का नाम हरिराम अहिरवार और गुलाबरानी अहिरवार है। दोनों को सिर और कमर में गंभीर चोटें आई हैं। रामप्रसाद जो कि बुजुर्ग दंपती का दिव्यांग बेटा है ने आरोप लगाया है कि उसके माता-पिता रात में छत पर सो रहे थे। वह खुद नीचे कमरे में था। तभी पड़ोसी श्रीकांत छत पर आया और उसने दोनों के साथ मारपीट की। फिर उन्हें छत से धक्का दे दिया। इस वजह से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। रामप्रसाद ने बताया कि उसके पिता की कमर टूट गई है और मां के सिर में गंभीर चोट आई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here