कोस्ते मार्ग के साईड़ शोल्डऱ हुए खस्ताहाल

0

वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)। वारासिवनी से कोस्ते मार्ग की पटरिया पूरी तरह खराब हो गई है। जहां पर राहगीरों को कई प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। खस्ताहाल पटरियों के कारण दुर्घटना की भी संभावनाएं बनी हुई है। मार्ग सकरा होने से पटरियां उखडऩे से परेशानी बनी हुई है जहां पर छोटे बड़े गड्ढे बने हुए हैं जो राहगीरों को परेशान कर रहे हैं। तो वहीं सडक़ से उतरने पर सडक़ पर वापस वाहन को लाते समय दुर्घटनाएं भी घटित हो रही है। यह स्थिति लंबे समय से बनी हुई है जहां राहगीरों के द्वारा व्यवस्था बनाने की मांग की जा रही है। हालांकि वर्तमान तक विभाग के किसी भी जिम्मेदार व्यक्ति के द्वारा ध्यान नहीं दिया गया है। यदि ऐसा ही रहा तो जल्द बड़ी दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई है ,जिससे बचने के लिए राहगीरों के द्वारा मार्ग पर व्यवस्थित सडक़ किनारे की पटरी की भरने की मांग की जा रही है ताकि लोग व्यवस्थित आवागमन कर सके।

गड्डों से पटी पटरियां वाहन हो रहे अनियंत्रित

प्राप्त जानकारी के अनुसार वारासिवनी से कोस्ते मार्ग पर साकड़ी का उच्च स्तरीय पुल बनने के बाद सीधे तौर पर महाराष्ट्र गोंदिया से जुड़ चुका है। जहां यातायात का काफ ी दबाव बना हुआ है यह मार्ग का निर्माण वारासिवनी से मेंढक़ी तक बीते करीब एक वर्ष पूर्व ही किया गया है। जहां भारी वाहनों के दौडऩे से मार्ग के दोनों तरफ की पटरियां यानी साइड शोल्डर पूरी तरह बैठ गए हैं तो वहीं उनमें छोटे बड़े गड्ढे का निर्माण हो गया है। जहां पर बारिश का पानी जमा हो रहा है हालांकि बारिश का मौसम प्रारंभ नहीं हुआ है। परंतु मौसम के पूर्व हुई बारिश ने इन गड्डों में पानी भर गया है। वहीं यह मार्ग करीब १० फ ीट चौड़ा है जो बहुत छोटा है ऐसे में छोटे बड़े सैकड़ो वाहन रोजाना इस मार्ग से अपने गंतव्य के लिए आना जाना करते हैं। तो वहीं यात्री वाहन एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोग अपने छोटे बड़े वाहनों से मार्ग का उपयोग करते हैं। जिन्हें कई प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है जैसे भारी वाहन आने पर मोटर साइकिल वालों को सडक़ से नीचे उतरना पड़ता है। परंतु वाहन गड्ढे होने के कारण कई बार मोटर साइकिल अनियंत्रित हो जाती है। तो वहीं पुन: सडक़ पर मोटर साइकिल ले जाते समय साइड शोल्डर से सडक़ ऊंची होने पर मोटर साइकिल स्लिप हो जाती है। दो वाहन सडक़ सकरी होने से क्रॉसिंग करने में काफी समस्या भी सामने आती है । इस दौरान साइड सोल्डर में बने हुए गड्ढे में भरा पानी वाहनों से उडक़र लोगों के कपड़े भी खराब कर रहा है। जहां भविष्य में बड़ी समस्या को देखते हुए बारिश के मौसम के पहले साइड शोल्डर को व्यवस्थित करने की मांग राहगीरों के द्वारा की जा रही है। ताकि हर कोई सुरक्षित रूप से आवागमन कर सके और दुर्घटना की संभावना कम हो।

रोड़ किनारे साईड शोल्डऱ खराब होने से परेशानी बनी हुई है-छगन बिसेन

राहगीर छगन बिसेन ने बताया कि रोड़ की पटरियां खराब हो गई है पूरे गड्ढे बन चुके हैं बारिश का पानी इन गड्डे में जमा हो गया है। हालांकि अभी बारिश का मौसम नहीं है परंतु मौसम से पहले हुई बारिश से यह स्थिति बनी हुई है यहां पर मोटर साइकिल वालों को बहुत ज्यादा दिक्कत हो रही है। सडक़ दुर्घटना होने की भी संभावना बनी हुई है कभी भी कोई हादसा हो सकता है । शासन प्रशासन को गंभीरता से ध्यान देना चाहिए ताकि समस्या का समाधान हो। मैं भी अपने ग्राम जा रहा था तो ट्रक के अचानक नीचे उतरने से गड्ढे में भरा पानी उडक़र मेरे ऊपर आ गया। जबकि रोड़ के नीचे मेरी गाड़ी खड़ी थी तो ट्रक ने पटरी के गडडे का पानी उड़ा दिया जिस कारण से मैं पूरा भीग गया हूं। भारी वाहनों के चलने से छोटी गाड़ी वालों को काफ ी दिक्कत है । नीचे मोटर साइकिल उतरती है फि र ऊपर चढ़ती नहीं है स्लिप हो जाती है। यहां पर जो पटरी है उसे अच्छे से भरकर प्लेन करना चाहिए।

विभाग की लापरवाही है जो साइड शोल्डर की है स्थिति बनी हुई है-शिव ठाकरे

ग्रामीण शिव ठाकरे ने बताया कि साइड शोल्डर की बहुत ज्यादा स्थिति खराब है सडक़ से करीब ९ इंच नीचे साइड शोल्डर बैठ चुके हैं। वहां भी छोटे बड़े गड्ढे हो गए हैं सडक़ के दोनों आजू.बाजू साइड शोल्डर की यही स्थिति बनी हुई है जहां पर हर किसी को समस्या हो रही है। इसमें मुख्य रूप से आने.जाने में दिक्कत होती है कि बड़े वाहन आने पर मोटरसाइकिल या छोटे वाहन वालों को नीचे गाड़ी उतारनी पड़ती है। भारी ट्रक तो नीचे उतारते हैं नहीं जब दो भारी वाहन दोनों दिशा से आते हैं इस दौरान क्रॉसिंग में यह दोनों नीचे उतरते हैं। उस समय हम जैसे छोटे वाहनों वालों को खड़े होकर देखना पड़ता है सडक़ से नीचे उतरते ही गिरने का डर लगा रहता है। मार्ग पर लडक़े बच्चे बहुत सारे आना जाना करते हैं और मोटर साइकिल वाले भी तेज रफ्तार में भागते हैं यह जो पटरी है वह पूरी खराब हो गई है। इसे फि र से बनाना चाहिए की सडक़ हादसा होने की संभावना खत्म हो लोग सुरक्षित आना जाना कर सके।

साइड शोल्डऱ की समस्या का समाधान होना चाहियें-संजय कुंभारे

राहगीर संजय कुंभारे ने बताया कि मैं मेहंदीवाड़ा का रहने वाला हूं प्रतिदिन इस मार्ग का उपयोग कोस्ते या अन्य ग्रामीण क्षेत्र की ओर आने जाने के लिए करता हूं। मार्ग में बहुत संभलकर चलना पड़ता है पटरियां बहुत ज्यादा खराब हो गई है गढ़ों में पानी भरने से दिक्कत है। गड्डे की गहराई समझ नहीं आती है पटरी से रोड़ की ऊंचाई ज्यादा है इसलिए समतल रूप से कोई भी नहीं चल पाता है। यह मार्ग पर उच्च स्तरीय पुल बनने से गोंदिया से जुड़ गया है यह भी कारण है कि यातायात का दबाव बढ़ा हुआ है। यहां पर छोटे बड़े सभी प्रकार के हर क्षमता वाले वाहन यहां से आना जाना कर रहे हैं कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी है और होती भी रहती है। दो वाहन मुश्किल से क्रॉस हो पाते हैं हमें रुकना पड़ता है कई बार तो मोटर साइकिल नीचे उतरते ही दो भारी वाहन क्रॉस होते हैं जहां काफ ी समस्या भरी स्थिति बनी रहती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here