खंडवा नहर में झाडिय़ां का लगा अंबार

0

वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)। वारासिवनी जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत खंडवा से खापा नहर में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। जहां नहर में झाडिय़ां बहुत ज्यादा पनप गई है तो वहीं मिट्टी की गाद भी जमी हुई है। ऐसे में नहर में कहीं चढ़ाव तो कहीं ढाल की स्थिति बनी हुई है। जिस कारण से नहर का पानी खेतों तक नहीं पहुंच पा रहा है हाल ही में रबी की फसल में भी यह समस्या बनी रही। अभी खरीफ की फ सल लगाने के लिए किसानों के द्वारा तैयारी की जा रही है जो नहर में उगी हुई झाडिय़ों से बहुत परेशान है। जिनके द्वारा नहर की साफ सफ ाई करने की मांग विभाग से की जा रही है । वहीं खेत नाली की सफ ाई पंचायत से करवाने की बात कही जा रही है ताकि पानी की समस्या का समाधान हो और हर खेत में लगी हुई फसल को पानी प्राप्त हो सके।
नहर में झाडिय़ा रोक रही पानी का बहाव
सीतेकासा बांध से निकलने वाली नहर राजीव सागर परियोजना के रूप में अंतिम ग्राम खापा तक आती है। जहां पर उक्त नहर का पानी ग्राम खंडवा के किसानों को उपलब्ध कराने के लिए माइनर निकाला गया है। जिसमें साफ सफ ाई के अभाव में बहुत ज्यादा झाडिय़ां उग गई है तो वहीं मिट्टी भी विभिन्न स्थानों पर जमा हो गई है। जिस कारण से किसानों के लिए नहर में आने वाले पानी में रुकावट बनती जा रही है। यही कारण है कि पानी खेतों तक नहीं पहुंच पाता है हालांकि रबी के समय यह समस्या स्पष्ट रूप से देखी गई। किंतु उस समय समस्त लोगों के द्वारा फ सल नहीं लगाई जाती है। जिसके चलते कुछ ही लोग जो फ सल लगाते हैं उन्हें नुकसान सहना करना पड़ा था। परंतु खरीफ की फ सल हर किसान के द्वारा लगाई जाती है ऐसे में जिनके द्वारा रबी की फ सल नहीं लगाई गई थी वह खरीफ की फ सल लगाने के लिए खेत को तैयार कर रहे हैं। तो वहीं जिन्होंने रबी की फ सल लगाई थी वह भी उसकी कटाई कर खरीफ की फ सल की तैयारी करने की मंशा में है। परंतु वह सभी नहर से मिलने वाले पानी को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं कि उनकी फ सल को पानी मिलेगा या नहीं। जिसको लेकर उनके द्वारा नहर की साफ सफ ाई एवं अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने की व्यवस्था बनाने की मांग पानी का पैसा लेने आने वाले अधिकारियों से की गई है। किंतु किसी भी जिम्मेदार अधिकारी के द्वारा वर्तमान तक समस्या पर ध्यान नहीं दिया गया है और ना ही नहर की साफ सफ ाई को लेकर कोई काम किया गया ऐसे में किसान परेशान है।

नहर में झाडिय़ों की साफ सफाई नही होने से सभी किसान परेशान है-महेंद्र पंचेश्वर

किसान महेंद्र पंचेश्वर ने बताया कि हमारे यहां सीतेकसा बांध की राजीव सागर परियोजना की नहर आती है। हमारे यहाँ नहर बना दिया गया है पर उसके बाद कोई भी अधिकारी के द्वारा किसानों के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है। नहर में एक पाइप लगा दिया गया है जिससे पानी देते हैं नहर तो इस वर्ष हमें मिला ही नहीं। नहर में झाडि़य़ां बहुत है जिसे किसान अपनी व्यवस्था अनुसार साफ करता है परंतु पूर्णता यह सफ ाई नहीं हो पाती है। खेत नाली की भी किसान ही सफ ाई करता है विभाग के द्वारा इधर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है पैसे लेने के लिए अधिकारी आते हैं। हर बार उन्हें यही समस्या बताई जाती है परंतु वह सुनकर चले जाते हैं करते कुछ नहीं है। हम तो हर बार यही चाहते हैं कि पानी हमारे खेतों तक पहुंचे रबी में तो बहुत समस्या रही अब खरीफ की चिंता लगी हुई है कि क्या होगा।

सिचांई विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से किसान परेशान है-चैनलाल कुर्वे

किसान चैनलाल कुर्वे ने बताया कि नहर का कचरा सफ ाई नहीं करते हैं जिस कारण पानी रुकता है मेरे खेत तक भी पानी नहीं आता है। ९ एकड़ खेती है जिसमें ५ एकड़ खेती में पानी नहीं मिलता है और नदी के तरफ चार एकड़ खेती है जहां हम मोटर चलाते हैं। जब नहर में पानी छोड़ा जाता है तो कुछ जगह फू ट जाती है क्योंकि सफ ाई नहीं है मरम्मत भी नहीं हुई है यदि सफ ाई हो जाए तो सभी किसानों को पानी मिलेगा। अधिकारी रुपये लेने आए थे जिन्हें बोला गया तो उन्होंने एसडीओ के पास जाने के लिए कहा हम कटंगी एसडीओ के भी पास गए तो उन्होंने हमें सफ ाई कर पानी देने के लिए आश्वासन दिया गया था। किंतु हुआ कुछ नहीं स्थिति आज भी यथावत है हमें पानी नहीं मिलता है फि र भी हमारे द्वारा ५२९ रुपये नहर के पानी का शुल्क दिया गया है। हमें खरीफ में अब पानी की बहुत जरूरत है यदि अच्छा पानी मिलेगा तो फ सल भी अच्छे से लग जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here