बालाघाट/,जिले की सीमा से लगे महाराष्ट्र के ग्राम रजेगांव और कोरनी के बीच बहने वाली बाघ नदी से पिंडदान करने आई दो बहनें सहित तीन महिलाओं की बाघ नदी में डूबने से मौत हो गई। तीनो महिला नागपुर निवासी है। यह घटना 8 जून को दोपहर 2:00 बजे करीब गोंदिया जिले के रावणवाड़ी थाना क्षेत्र में हुई। तीनों मृत महिला मीराबाई पति ईशु लाल तुरकर 55 वर्ष, स्मिता पति शत्रुघ्न टेम्भरे 32 वर्ष, और मीनाक्षी पति कृष्ण किशोर बघेले 36 वर्ष नागपुर महाराष्ट्र निवासी है। रावणवाड़ी पुलिस ने तीनों महिलाओं का शव मौके से बरामद किए और पोस्टमार्टम हेतु गोंदिया भिजवा दिये है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 8 जून को दोपहर में मीराबाई तुरकर नागपुर निवासी अपने बेटे का पिंडदान करने के लिए अपनी बहन की लड़की स्मिता टेम्भरे, मीनाक्षी बघेल सहित परिवार के अन्य लोगों के साथ नागपुर से रजेगांव के कोरनी घाट पर बने राधा कृष्ण मंदिर में आए थे। 2:00 बजे करीब जब परिवार के कुछ लोग मन्दिर में ही थे और 5 महिलाएं नदी में नहाने चली गई थी। मीराबाई तुरकर जब बाघ नदी में नहा रही थी ।तभी वह गहरे पानी में जाने से डूबने लगी जिसके चिल्लाने की आवाज सुनकर उसे बचाने के लिए स्मिता टेम्भरे नदी में गई किंतु वह भी गहरे पानी में जाने से डूबने लगी। स्मिता टेम्भरे को नदी में डूबता देख मीनाक्षी बघेले नदी में गई किंतु वह भी नदी के गहरे पानी में जाने से डूब गई। अन्य महिला दो महिला को उनके परिजनों ने बचा लिए।पानी की गहराई का अंदाजा ना होने से तीनो महिला बाघ नदी में एक एक करके डूबते चली गई। तीनों महिलाओं को उनके परिजनों ने बाहर निकले किंतु तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी।घटना की सूचना मिलते ही गोंदिया जिले की रावनवाड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्यवाही के पश्चात तीनो महिला का शव पोस्टमार्टम करवाने गोंदिया भिजवा दिया। रावनवाड़ी पुलिस द्वारा धारा 194 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।