वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)। वारासिवनी थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत वारा के वार्ड नंबर १९ शिवधाम मोहल्ला निवासी अनिल मेश्राम के मकान में अज्ञात चोरों के द्वारा सूने मकान का फ ायदा उठाकर चोरी की वारदात कर दी गई। यह घटना की जानकारी उन्हें ९ जून की सुबह घर पहुंचने पर प्राप्त हुई जिस पर उनके द्वारा घटना की लिखित शिकायत थाने में दर्ज करवा दी गई है। तो वहीं पुलिस के द्वारा मौका स्थल का निरीक्षण भी किया गया है,हालांकि मामले में अभी तक एफ आईआर दर्ज नहीं हो पाई है। किंतु पुलिस जांच कर रही है इस चोरी में अज्ञात चोरों के द्वारा सोने चांदी के जेवर सहित नकद रुपये चुराकर चोरी को अंजाम दिया गया है। इसमें पीडि़त परिवार को करीब एक लाख रूपये से अधिक का नुकसान हुआ है । जिनके द्वारा मामले में गंभीरता से कार्यवाही करने की मांग पुलिस प्रशासन से की जा रही है। इस घटना से लोग डरे हुए हैं क्योंकि क्षेत्र में चोरी का सिलसिला निरंतर जारी है। रोजाना कही ना कहीं किसी ना किसी रूप में चोरी की घटना है हो रही है। जिस पर अंकुश लगाने के लिए भी क्षेत्रवासी पुलिस प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं।
मकान मलिक दो दिन घर से बाहर थे तब चोरों ने की वारदात
प्राप्त जानकारी के अनुसार अनिल पिता रामदास मेश्राम उम्र ५५ वर्ष शिवधाम मोहल्ला वार्ड नं. १९ ग्राम पंचायत वारा निवासी हैं। जो पेशे से फ ोटोग्राफ र है वह रामपायली रोड़ स्थित अंजलि फ ोटो स्टूडियो संचालित करते हैं। जो अपने परिवार में पत्नी संगीता मेश्राम, माँ सीलन बाई मेश्राम एवं दो बेटी एक बेटे के साथ निवास करते हैं। जो पूरे परिवार के साथ शुक्रवार को जिला छिंदवाड़ा के सौंसर निवासी बहन के घर घूमने के लिए गए हुए थे। जहां उनके द्वारा अपने रिश्तेदारों से मुलाकात कर सोमवार की सुबह ९ बजे वापस वारासिवनी अपने घर पहुंचे तो देखा कि सामने का जो गेट है उसमें ताला लगा हुआ है। परंतु मकान के सामने के दरवाजे में ताला नहीं है जिसका ताला किसी के द्वारा तोडक़र कहीं फेंक दिया गया है। जिसे खोलकर जैसे ही वह अंदर गए तो देखा कि अलमारियां खुली हुई है अलमारी के लॉकर टूटे हुए हैं समस्त वस्तु बेड़ एवं जमीन पर बिखरी हुई है। जिस पर अनिल मेश्राम के द्वारा घटना की जानकारी आस पड़ोस के लोगों को देकर पूछताछ की गई। परंतु कोई जानकारी नहीं मिलने पर उनके द्वारा पुलिस थाना वारासिवनी में सूचना देकर लिखित शिकायत दर्ज करवाई है। मामले में थाना प्रभारी के द्वारा पुलिस स्टाफ के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। जिसमें मकान मालिक के द्वारा घर में रखे सामान की जांच की गई तो पाया कि अलमारी में रखे सामान में कान के सोने के झुमके एवं मंगलसूत्र का पेंडल और तीन पायजेब एवं आपातकाल के लिए घर में रखे हुए नकद करीब ५० हजार रुपये गायब हैं। उक्त घटना में संभावना व्यक्त की जा रही है कि अज्ञात चोरों के द्वारा बाउंड्रीवाल कूदकर परिसर में प्रवेश कर मकान के सामने के दरवाजे का ताला तोडक़र सुने मकान में घूसकर चीजों की तलाश की गई है मामले में पुलिस के द्वारा जांच प्रारंभ कर दी गई है।
चोरो के बुलंद हौसले से चोरी की घटना को दे रहे अंजाम
नगर सहित क्षेत्र में बीते कुछ दिनों में सूने मकान में चोरी की वारदात एवं विभिन्न वस्तुओं एवं मोटरसाइकिल चोरी की भी घटना में इजाफ ा हुआ है। इस प्रकार की घटनाओं से प्रतीत हो रहा है कि चोरों के हौसले बुलंद हो गए हैं जो लगातार चोरी कर रहे हैं। परंतु पुलिस के अंकुश से अभी भी चोर बाहर है। इसी का परिणाम है कि उनके द्वारा गत दिवस नगर के वार्ड नंबर एक निवासी पुलिस अधिकारी के मकान में भी सूने मकान का फ ायदा उठाकर चोरी की वारदात की गई थी। उसके बाद फि र सूने मकान का फ ायदा उठाकर यह दूसरी चोरी कर दी गई है और इसके पहले भी चोरियां हो रही है। इस परिस्थिति में लोग डरे हुए हैं सुना मकान छोडऩे के लिए कतरा रहे हैं जिनके द्वारा पुलिस प्रशासन से चोरी की बढ़ती वारदातों पर अंकुश लगाने की मांग की जा रही है ताकि लोग भय मुक्त वातावरण महसूस कर सके।
सुने मकान का फायदा उठाकर चोरो ने की चोरी की वारदात- अनिल मेश्राम
पीडि़त अनिल मेश्राम ने बताया कि मैं वार्ड नंबर १९ शिवधाम मोहल्ला रहता हूं दो तीन दिन के लिए हम पूरे परिवार के साथ बाहर गए हुए थे। जहां से वापस आए तो देखा कि ताला टूटा हुआ था घर के अंदर आकर देख तो समस्त सामान अस्त व्यस्त पड़ा हुआ था। इसमें नकद सहित सोने चांदी के आभूषण की चोरी अज्ञात चोरों के द्वारा की गई है यह चोरी किसने की यह हमें जानकारी तो नहीं है। परंतु शायद २ दिन पहले या कल सूने मकान में यह चोरी हुई है पूरा घर खाली था सामने से यह लोग ताला तोडक़र अंदर घुसे होंगे । इन्होंने कान के झुमके मंगलसूत्र का पेंडल तीन पायल और नकद करीब ५० हजार रूपये चोरी किया है। पुलिस आई थी उन्होंने छानबीन की है हमने लिखित शिकायत भी कर दिए हैं हमारी यही मांग है कि पुलिस जल्द इन चोरों को पकड़े और उन पर उचित दंडात्मक कार्यवाही करें।