वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)। वारासिवनी जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत गर्रा से पिपरिया रामपायली मार्ग की हालत लंबे समय से जर्जर हो गई है। जहां मरम्मत किए जाने की आवश्यकता महसूस हो रही है । परंतु किसी भी जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा ध्यान नही दिए जाने से मार्ग की स्थिति खराब बनी हुई है। आवागमन कर रहे लोगों को विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है तो वहीं दुर्घटना में चोटिल भी होना पड़ रहा है। जबकि यह मार्ग का निर्माण कुछ वर्ष पूर्व ही किया गया है किंतु यह अब खस्ताहाल होने की कगार पर है। जहां से आवागमन कर रहे राहगीरों एवं ग्रामीणों के द्वारा मार्ग के पुनर्निर्माण या मरम्मत किए जाने की मांग की जा रही है।
दो वर्ष पूर्व बनी सडक़ की जर्जर हालत से ग्रामीणों में आक्रोश
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत गर्रा से पिपरिया, रामपायली मार्ग का पक्का निर्माण बीते दो वर्ष पूर्व किया गया था। यह एक डामर सडक़ है जिसमें जगह.जगह छोटे बड़े गड्ढे हो गए हैं तो वहीं मार्ग की चौड़ाई भी काम हो रही है क्योंकि आजू.बाजू से रोड़ उखडऩे लगा है। यह स्थिति करीब १ वर्ष से उक्त स्थान पर बनी हुई है यह मार्ग नहर किनारे होते हुए पिपरिया जाता है और वहां से रामपायली सहित विभिन्न ग्रामीण क्षेत्र के लिए निकलता है। जिसका उपयोग सबसे ज्यादा ग्रामीण क्षेत्र के लोग और छात्र छात्राएं करते है। क्योंकि गर्रा हायर सेकेंडरी स्कूल इसी मार्ग से विद्यार्थी आना जाना करते हैं जिस पर कई बार सडक़ दुर्घटनाएं हो चुकी है वही संभावना भी बनी हुई है। जिसको लेकर कई बार शिकायत भी ग्रामीणों ने की है पूर्व में सडक़ की स्थिति खराब होने पर मरम्मत कार्य कराया गया था। परंतु वह स्पष्ट रूप से नहीं किया गया था साथ ही कई स्थानों को छोडक़र किया गया था। जिससे किया हुआ मरम्मत कार्य भी उखड़ रहा है तो वहीं दूसरे स्थान पर भी डामर उखडऩे लगा है जिस कारण से मार्ग की चौड़ाई भी कम हो गई है। जहां दिन के उजाले में लोग आवागमन सुरक्षित रूप से कर पा रहे हैं ,परंतु रात्रि में बहुत दिक्कत होती है जिसको लेकर सभी के द्वारा मार्ग का व्यवस्थित निर्माण करने की मांग की जा रही है। क्योंकि यह मार्ग का उपयोग छोटे बड़े सभी प्रकार के वाहन करते हैं तो वहीं भारी वाहन भी आते जाते रहते हैं जिसमें छोटे वाहन वालों को दिक्कत होती है। एक दो बार तो मोटरसाइकिल चालक नहर में उतर गए हैं जहां उन्हें चोटिल भी होना पड़ा है। इस परिस्थिति में विभाग को गंभीरता से मार्ग की व्यवस्था पर ध्यान देना चाहिए।
मार्ग की जर्जर हालत होने से सभी परेशान है-इम्तियाज कुरैशी
शिक्षक मोहम्मद इम्तियाज कुरैशी ने बताया कि यह गर्रा से पिपरिया मार्ग है जो रामपायली को निकलता है। मार्ग अच्छा नहीं है छोटी गाडिय़ों को समस्या बनी रहती है यह मार्ग की स्थिति पहले से ऐसी है बीच में थोड़ी मरम्मत की गई थी परंतु वह कारगर नहीं थी। स्कूल का समय १०.३० बजे का है वारासिवनी से गर्रा आने में आधा घंटा लगता है परंतु यहां से पिपरिया जाने में आधा घंटा लग जाता है। कई बार शिक्षक तो हर बार विद्यार्थी स्कूल पहुंचने में लेट हो जाते हैं। साइड से रोड़ कट रहा है महिलाओं को सबसे ज्यादा मार्ग में दिक्कत है। इस मार्ग से आसपास के विद्यार्थी गर्रा हायर सेकेंडरी स्कूल में आते हैं यहां पर असुविधा बनी हुई है।
इस मार्ग पर दुर्घटना होते रहती है कई बार लोग नहर में घुस जाते है-सेवाराम बारेकर
ग्रामीण सेवाराम बारेकर ने बताया कि मार्ग में बहुत ज्यादा तकलीफ है रोड़ पूरा फू ट गया है स्पष्ट रूप से देख सकते हैं यहां से सभी साइकिल और गाड़ी वाले आना जाना करते हैं उन्हें बहुत समस्या होती है। स्कूल के बच्चे पिपरिया से पढऩे आते हैं रास्ते में उनकी साइकिल खराब हो जाती है। उन्हें कई प्रकार की दिक्कतें होती है एक वर्ष हो गया है सडक़ की यही स्थिति बनी हुई है। किसी के द्वारा समस्या पर ध्यान नहीं दिया गया है शायद २ वर्ष पहले ही यह रोड़ का निर्माण हुआ है दिखावे के लिये मरम्मत की गई थी वह भी उखड़ रही है। दुर्घटना होते रहती है कई बार लोग नहर में घुस जाते हैं टर्निंग पर गाडिय़ां गिरती है दुर्घटना का खतरा बना हुआ हैं।
मार्ग से सभी विद्यार्थीयों और ग्रामीणों का चलना दुभर हो गया है-प्रिंस राजपांड़े
छात्र प्रिंस राजपांड़े ने बताया कि हम गर्रा रहते हैं रोज इस मार्ग से हम रामपायली ट्यूशन के लिए आना जाना करते हैं। यहां से रामपायली ६ किलोमीटर है यह रोड़ की जो चौड़ाई है वह १० फ ीट थी परंतु उखड़ कर ५ फिट हो जायेगी ऐसा लग रहा है। कई बार एक्सीडेंट हुए हैं फु टी हुई सडक़ है लोग अचानक गिर जाते हैं सरपंच से बोले या नहीं बोले इसकी जानकारी तो नहीं हम छात्र है। परंतु यह मार्ग पूरा दिन चलता रहता है लोग पिपरिया रामपायली यहीं से आते जाते हैं बरसात में यहां से आना जाना नहीं हो पता है। बहुत दिक्कत है सडक़ का सुधार होना चाहिए।