खाद के संकट से जूझ रहा किसान

0

वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)। वारासिवनी खैरलांजी क्षेत्र में रासायनिक उर्वरक रूपी खाद का संकट उत्पन्न हो गया है। जिसके कारण खेती कार्य बुरी तरह प्रभावित होता नजर आ रहा है वहीं किसानों के द्वारा लगातार हर उस संस्थान का चक्कर लगाया जा रहा है जहां पर उसे खाद उपलब्ध हो सकता है। किंतु सभी जगह से उसे केवल निराशा ही हाथ लग रही है । ऐसे में किसानों के अंदर काफ ी आक्रोश व्याप्त है कि खरीफ की फ सल की रोपाई प्रारंभ होना है । किंतु उनके पास खाद उपलब्ध नहीं है और ना ही किसी संस्था के द्वारा उन्हें उपलब्ध कराया गया है। वहीं खाद प्राप्त होने की संभावना भी नहीं बताई जा रही है जिससे किसान काफ ी चिंतित नजर आ रहे हैं। जिनके द्वारा शासन प्रशासन से यथाशीघ्र खाद की व्यवस्था करने की मांग की जा रही है। ताकि वह अपना खेती कार्य बिना किसी रोक टोक के संचालित कर सके।

खाद की किल्लत से किसान चिंतित

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते कुछ दिनों पहले ही बारिश का मौसम प्रारंभ हो गया है। ऐसे में क्षेत्र के किसानों के द्वारा खरीफ की खेती कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया है। जिनके द्वारा रोपाई की जानी है ताकि अच्छी फ सल लगाकर उत्पादन ले सके इसके लिए वर्तमान में किसानों को खाद की अत्यंत जरूरत है। जिसके लिए लगातार किसानों के द्वारा अपनी और आसपास की सभी सोसाइटी के साथ नकद खरीदी करने मरफेट और मार्केटिंग जैसे स्थानों पर भी चक्कर लगाए जा रहे हैं। परंतु सभी जगह से निराशा ही हाथ लग रही है जिससे वह काफ ी चिंतित नजर आ रहे हैं क्योंकि खरीफ की फ सल लगाने का समय आ गया है। समस्त तैयारी हो गई है अब निर्धारित कार्यों के तहत उन्हें कार्य करना है ऐसे में किसी को भी डीएपी खाद या २०२००१३ खाद उपलब्ध नहीं हो पा रही है। इसमें बताया जा रहा है कि यह खाद पूरे जिले में ही नहीं है जिसकी डिमांड भेज दी गई है। किंतु शासन से कब तक और कितनी मात्र प्राप्त होती है इसकी कोई संभावना नहीं है। ऐसे में किसानो के चेहरे पर मायूसी के साथ उदासी और चिंता की लकीरें स्पष्ट रूप से देखी जा सकती है कि वह कितने मानसिक तनाव का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान लोगों को दूसरे ब्लॉक में भी पतासाजी करनी पड़ रही है। विदित है कि खरीफ की फ सल में लोगों के द्वारा बुवाई और रोपाई का कार्य किया जाना है । जिसके लिए डीएपी खाद या उसके समक्ष खाद की किसानों को नितांत आवश्यकता है। यदि समय रहते और जल्द यह खाद किसानों को प्राप्त नहीं हुई तो फ सल पर नुकसान होने या असर पडऩे की बात उनके द्वारा कही जा रही है। ऐसे में वह अच्छी फ सल प्राप्त करने के लिए शासन प्रसाशन से जल्द खाद की किल्लत को खत्म कर उन्हें खाद उपलब्ध कराने की मांग की जा रही है।

खाद की समस्या से परेशान है क्षेत्र के किसान-भैयालाल चौधरी

किसान भैयालाल चौधरी ने बताया कि हम वारासिवनी सोसाइटी में खाद लेने के लिए आए हुए थे। यहीं से हमारा काम होता है इसके लिए हम खाद लेने आए थे परंतु यहां पर खाद नहीं है बताया जा रहा है। इसके अलावा दूसरे स्थान पर भी हमारे द्वारा पता किया गया परंतु वहां भी खाद की व्यवस्था नहीं होना बताया जा रहा है। अभी जब किसान का जरूरी समय है ऐसे में यह खाद का संकट खड़ा हुआ है । हर किसान को डीएपी या उसके समक्ष होने वाली खाद एवं यूरिया की जरूरत है। बाजार में भी यह उपलब्ध नहीं है और किसानों को बहुत जरूरत है १० दिन हुआ है हमने खेती कार्य प्रारंभ किया हैं अब हमें रोपाई करना है जिसमें डालने के लिए खाद चाहिए। जिसके लिए अब हमें इंतजार करना पड़ेगा यदि ज्यादा लेट होते हैं तो समस्या होगी इसलिए खाद मिलना चाहिए और जल्द वितरण की जानी चाहिए।

समय पर खाद नही मिली तो किसानों को होगा भारी नुकसान-मिथनलाल शरणागत

मिथनलाल शरणागत ने बताया कि हम यहां पर सोडा लेने के लिए आए हुए हैं डीएपी और यूरिया की हमें सख्त जरूरत है। परंतु यहां मार्केटिंग सोसाइटी में अभी स्टाक में नहीं होना बताया जा रहा है और यह कब तक उपलब्ध हो पाएगा इसकी संभावना भी नहीं बताई जा रही है। कब तक यह आएगा यह देखने के लिए चक्कर लगाने पड़ेंगे यहां पर यूरिया है डीएपी नहीं है। हमें दोनों चाहिए हम लालबर्रा क्षेत्र के रहने वाले हैं हमारे द्वारा अपने क्षेत्र में भी पता किया गया परंतु वहां भी डीएपी नहीं है और कब आएगा इसकी कोई गारंटी नहीं है। दो दिन से हम विभिन्न स्थानों के चक्कर लगा रहे हैं क्योंकि अभी हमें रोपाई करना है कीचड़ में डालना है यदि १५ दिन से ज्यादा का समय यदि लगता है तो नुकसान होगा। यह एक पद्धति के अनुसार चलने वाला कार्य है जिसमें दो.चार दिन का आगे पीछे चलता है परंतु ज्यादा लेट नहीं होना चाहिए उससे ग्रोथ मार खाती है। हम चाहते हैं कि सभी जगह खाद की पूर्ति की जाए ताकि हमें और हमारे जैसे किसानों को समय रहते खाद उपलब्ध हो सके।

खाद की अफरा तफरी होने के कारण किसानों को नही मिल रही खाद-सुभाष पारधी

किसान मजदूर महासंघ अध्यक्ष सुभाष पारधी ने बताया कि मेरे द्वारा विभिन्न सोसाइटियों का दौरा किया गया तो देखा कि समिति में बहुत कम खाद है। किसानों को खाद नहीं मिल रहा है जबकि किसानों का अभी मुख्य काम खाद का है। क्योंकि बुवाई कुछ स्थानों पर हो गई है उनकी अब रोपाई चालू होना है और यह बीते कुछ महीनो से खाद नहीं आ रहा है। डीएपी नहीं मिलने पर लोग दूसरे खाद डाल रहे हैं जबकि किसानों के लिए खाद की व्यवस्था होनी चाहिए परंतु यहां कोई भी सोसाइटी में खाद नहीं है। हर किसी को डीएपी चाहिए वह जिले में आया था एक रैक लगी थी कुछ लोगों को मिला भी । परंतु ऐसा लग रहा है कि यह खाद की अब अफ रा तफ री हो रही है। डीएपी की जगह उसका सब्सीट्यूट दे रहे हैं जिससे लोग ठगा महसूस कर रहे हैं। फसल भी प्रभावित हो रही है मैं खुद किसान हूं करीब २५ एकड़ मेरी जमीन है मैंने फ र्क महसूस किया है। अभी तत्काल रोपाई के लिए डीएपी वह अन्य खाद की आपूर्ति शासन प्रशासन को करनी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here