​शाहीन अफरीदी का करियर तबाह करेगा ‘जिम्बाब्वे’ का खिलाड़ी! पाकिस्तान टीम के लिया किया डेब्यू

0

पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मैच में हार मिली। इस मुकाबले में पाकिस्तान की बल्लेबाजी पूरी तरह फेल रही और इसी वजह से बांग्लादेश ने बाजी मार ली। आखिरी ओवर में पाकिस्तान की पारी 109 रनों पर सिमट गई। बांग्लादेश ने 16वें ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। पाकिस्तान के लिए इस मैच में एक ही पॉजिटिव चीज रही- सलमान मिर्जा।-

सलमान मिर्जा ने पाकिस्तान के लिए इस मुकाबले के साथ इंटरनेशनल डेब्यू किया। पंजाब के लाहौर में जन्मे 31 साल का मिर्जा बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं।सलमान मिर्जा ने अपने करियर के पहले ही ओवर में विकेट लिया। उन्होंने तंजिद हसन तमिम को आउट किया। अपने दूसरे ओवर में उन्होंने कप्तान लिटन दास का शिकार बनाया।सलमान मिर्जा ने पाकिस्तान के लिए इस मुकाबले के साथ इंटरनेशनल डेब्यू किया। पंजाब के लाहौर में जन्मे 31 साल का मिर्जा बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं। सलमान मिर्जा शाहीन शाह अफरीदी की तरह नई गेंद से बॉलिंग करते हैं। उन्होंने पाकिस्तान के लिए पारी का पहला ओवर डाला था। मैच में उन्होंने 3.3 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट लिए। पीएसएल 2025 में उन्हें सिर्फ चार मैचों में खेलने का मौका मिला। लाहौर कलंदर्स के लिए सलमान ने 9 बल्लेबाजों को आउट किया। इसी प्रदर्शन से पाकिस्तानी टीम में उनकी एंट्री हुई। सलमान मिर्जा ने 29 साल की उम्र में फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था। दिसंबर 2023 में जिम्बाब्वे के घरेलू टूर्नामेंट से उन्होंने फर्स्ट क्लास डेब्यू किया। फरवरी 2024 में आखिरी बार उन्होंने जिम्बाब्वे के घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here