Jio Finance Share: अंबानी का मास्टर स्ट्रोक, Jio Financial में लगाएंगे 15 हजार करोड़

0

Jio Finance Share: रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने जियो फाइनेंशियल सर्विसेज में बड़ी पूंजी लगाने का फैसला लिया है। कंपनी के बोर्ड ने प्रवर्तक समूह (Ambani family और उनकी होल्डिंग कंपनियां) को 15,825 करोड़ रुपये के शेयर वारंट जारी करने की मंजूरी दे दी है। ये वारंट 316.50 रुपये प्रति यूनिट के भाव से जारी होंगे और बाद में इन्हें कंपनी के शेयरों में बदला जा सकता है। इससे कंपनी को सीधे-सीधे बड़ी रकम मिलेगी, जिससे उसके कामकाज को मजबूती मिलेगी।

इस डील के बाद जियो फाइनेंशियल में अंबानी समूह की हिस्सेदारी 47.12% से बढ़कर 54.19% हो जाएगी। इस फंड से कंपनी आगे की रणनीतिक योजनाओं पर काम करेगी। जियो फाइनेंशियल ने जून तिमाही में 325 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है, जो पिछले साल इसी तिमाही में 313 करोड़ था। वहीं, कंपनी की कुल कमाई बढ़कर 619 करोड़ रुपये पहुंच गई है। इस कदम को अंबानी का एक स्मार्ट फाइनेंशियल मूव माना जा रहा है, जो कंपनी को आने वाले समय में और मजबूत बनाएगा।

सबसे बड़ा आईपीओ लाएंगे अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) अपनी टेलीकॉम कंपनी Jio Infocomm को शेयर बाजार में लाने की तैयारी में है। अगर सब कुछ योजना के मुताबिक रहा, तो यह देश का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ हो सकता है।

52,200 करोड़ रुपये तक का हो सकता है पब्लिक इश्यू

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, Jio Infocomm का संभावित आईपीओ करीब ₹52,200 करोड़ का हो सकता है। यह हाल ही में घोषित Hyundai India के ₹28,000 करोड़ के मेगा इश्यू से लगभग दोगुना बड़ा होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here