बालाघाट/ ग्रामीण थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम खुरसोड़ी में इसी ग्राम के एक युवक पंकज पिता रंजनलाल बनोटे 25 वर्ष ने शराब के नशे में। किसी जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया। जिसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रंजनलाल बनोटे अपने परिवार के साथ खेती किसानी करते हैं। जिसके दो लड़का और एक लड़की है ।किसी की भी शादी नहीं हुई है। रंजन लाल का पंकज सबसे बड़ा लड़का है। 30 जुलाई को पंकज दिन भर घर में रहा। किंतु शाम 5:00 बजे पंकज घर में बिना बताए मोटरसाइकिल से निकला था ।रात्रि 10:00 बजे पंकज घर आया जो शराब के नशे में था और वह खाट पर लेट गया। जिसे उसके पिता रंजनलाल ने पूछा कि क्या खाया है तो वह कुछ नहीं बोल रहा था ।तब रंजन लाल ने अपने परिवार वालों के साथ पंकज को प्राइवेट वाहन से जिला अस्पताल बालाघाट लाकर भर्ती किये । संभावना व्यक्त की गई है कि पंकज ने शराब के नशे में किसी जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया ।जिसका इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है।