नई दिल्ली : कांग्रेस नेता शशि थरूर ने एक बार फिर पार्टी लाइन से अलग राह पकड़ी है। हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर दिए गए बयान पर ट्रंप ने राहुल गांधी से उलट बयान दिया है। थरूर ने साफ कहा है कि भारतीय अर्थव्यवस्था की स्थिति वैसी नहीं है जैसा अमेरिकी राष्ट्रपति कह रहे हैं।
ऐसे में पार्टी नेतृत्व से उलट थरूर के बयान के बाद पार्टी और उनके बीच दूरियां और बढ़ सकती है। ये पहली बार नहीं है जब थरूर ने पार्टी लाइन से अलग बात कही हो। इससे पहले ऑपरेशन सिंदूर से लेकर पीएम मोदी की तारीफ भी कर चुके हैं।
हम सब जानते हैं ऐसा नहीं है’
वहीं, कांग्रेस नेता से जब ट्रंप के बयान पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने साफ कहा कि हम सभी जानते हैं कि ऐसा नहीं है। एक दिन पहले ही लोकसभा सांसद शशि थरूर ने कहा था कि अमेरिका द्वारा 25% टैरिफ और जुर्माना लगाना महज एक ‘सौदेबाजी की रणनीति’ हो सकती है, क्योंकि दोनों देशों के बीच व्यापार वार्ता चल रही है।
थरूर ने कहा था कि हमें अपने वार्ताकारों को सर्वोत्तम संभव सौदा खोजने के लिए मजबूत समर्थन देना चाहिए। अगर कोई अच्छा सौदा संभव नहीं है, तो हमें पीछे हटना पड़ सकता है। रूस से तेल और गैस खरीदने पर 25% के साथ एक अनिर्दिष्ट जुर्माना भी इसे 35% या 45% तक बढ़ा सकता है। थरूर ने कहा कि हमें नहीं पता कि कितना। यहां तक कि 100% जुर्माने की भी बात हो रही है, जिससे अमेरिका के साथ हमारा व्यापार बर्बाद हो जाएगा।
ट्रंप ने क्या कहा था?
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक दिन पहले ही कहा था कि भारत और रूस डेड इकोनॉमी हैं। ट्रंप ने एक अगस्त से भारत पर 25 प्रतिशत से अधिक शुल्क लगाने की बुधवार को घोषणा की थी। उन्होंने रूस से कच्चा तेल और सैन्य उपकरण खरीदने के लिए भी भारत पर जुर्माना लगाने की घोषणा की। ऐसे में राहुल गांधी ने भी ट्रंप के सुर में सुर मिलाते हुए कहा था कि मोदी सरकार ने सचमुच भारतीय अर्थव्यवस्था को डेड कर दिया है।
राहुल ने ट्रंप के बयान पर क्या कहा?
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भारत पर 25 प्रतिशत अमेरिकी टैरिफ के बाद सरकार की पॉलिसी पर सवाल उठाए थे। राहुल गांधी ने कहा था कि बीजेपी को देश चलाना नहीं आता है। इस सरकार ने देश की पूरी इकॉनमी को खत्म कर दिया है। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि आज भारत जिस मुख्य समस्या का सामना कर रहा है, वह यह है कि सरकार ने हमारी आर्थिक नीति, रक्षा नीति और विदेश नीति को बर्बाद कर दिया है। वे इस देश को बर्बाद कर रहे हैं।