हमास और PIJ के कब्जे में सूखकर कांटा बन चुके हैं इजरायली बंधक, एक मांग रहा दो घूंट पानी, दूसरा खोदता दिखा अपनी कब्र

0

गाजा: गाजा के शैतानों के कब्जे में मौजूद इजरायली बंधक रोम ब्रास्लावस्की के बचने की उम्मीदें अब दम तोड़ने लगी हैं। रोम ब्रास्लावस्की को गाजा पट्टी में फिलीस्तीनी इस्लामिक जिहाद (PIJ) नाम के आतंकवादी संगठन ने बंधक बना रखा है। उनका एक प्रोपेगेंडा वीडियो आतंकवादियों की तरफ से जारी किया गया, जिसमें रोम को हड्डी के कंकाल जैसा देखा गया है। बिना खाना पानी के रोम ब्रास्लावस्की सूखकर कांटा हो चुके हैं। रोम ब्रास्लाव्स्की को बेहद कमजोर और लाचार हालत में देखा गया है। वीडियो में वह एक गद्दे पर लेटे हुए नजर आते हैं और बताते हैं कि उनके पास न तो खाना है और न ही पानी।

उन्होंने कहा, “मेरे पासा खाना और पानी कुछ नहीं है। आज मुझे सिर्फ तीन फालाफेल दिए गए और कल एक प्लेट चावल ही मिला था। मैं मरने के करीब पहुंच चुका हूं।” आतंकियों की तरफ से जारी वीडियो में रोम को लगातार मदद की गुहार लगाते देखा जा रहा है। वीडियो में ब्रास्लावस्की एक नोटबुक में हिब्रू भाषा में कुछ लिखते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा वो कहते हैं कि “मुझे अभी यहां से निकालो!” उनके नोटबुक पर लिखी तारीख से पता चलता है कि इसे पिछले महीने 20 जुलाई को फिल्माया गया था।

गाजा में युद्ध बंद करने का आह्वान
इसके अलावा ब्रास्लावस्की ने गाजा में युद्ध खत्म करने का भी आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि “तुम्हें यहां जो कुछ भी करना है, उसे रोकना होगा। तुम हमारे साथ ऐसा क्यों कर रहे हो? खाना लाओ। मैं एक लीटर से भी कम पानी पर गुजारा कर रहा हूं। बस हमें खाना दो, अगर गाजा पट्टी के लिए नहीं, तो बंधकों के लिए।” आतंकवादी संगठन पीआईजे ने दावा किया है कि दो दिन बाद अपने सुरक्षाकर्मियों से संपर्क टूटने से पहले यह ब्रास्लावस्की का आखिरी फुटेज था। रोम की मां तामी ब्रास्लाव्स्की ने वीडियो को देखने के बाद कहा कि “मैंने अब तक खुद को दिलासा दिया था कि सब ठीक होगा, लेकिन इस वीडियो ने हकीकत का सामना करा दिया। जब आपका बेटा कहता है कि वो जिंदा नहीं बच पाएगा, तो उस दर्द को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।”

तामी ने कहा कि उन्हें अपने बेटे को ऐसी हालत में दुनिया के सामने लाने में तकलीफ हो रही है, लेकिन अब दुनिया को सच्चाई देखनी चाहिए। आपको बता दें कि ब्रास्लाव्स्की को भी फिलीस्तीन के आतंकवादियों ने इजरायल पर किए गये क्रूर हमले 7 अक्टूबर 2023 को नोवा म्यूजिक फेस्टिवल से अगवा किया था। वो वहां वह सुरक्षा ड्यूटी में तैनात थे। उनके परिवार ने वीडियो की सामग्री सार्वजनिक करने की अनुमति देते हुए कहा कि वे इस फुटेज को देखने के बाद “अंदर से हिल चुके हैं” और अब उम्मीद बस इस बात की है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय इन बंधकों को जीवित बाहर निकालने के लिए दबाव बनाए।

अपना ही कब्र खोदता दिखा दूसरा इजरायली बंधक
इसके अलावा एक और वीडियो जारी किया गया है, जो आतंकी संगठन हमास ने जारी किया है। जिसमें एक इजरायली बंधक को अपना ही कब्र खोदते देखा जा रहा है। वीडियो क्लिप एक अंधेरी, संकरी सुरंग में फिल्माई गई है जहां बंधक बेहद थका और डरा गड्ढा खोदते दिखाई दे रहा है। वीडियो में बंधक की हालत बेहद खराब है, उसके कपड़े गंदे हैं, शरीर कांप रहा है और चेहरे पर मौत का डर साफ झलकता है। हालांकि वीडियो देखकर पता नहीं चल रहा है कि बंधक के साथ क्या होने वाला है या क्या हुआ होगा। लेकिन दोनों वीडियो को देखने के बाद यही पता चल रहा है कि आतंकी संगठन बंधकों को हथियार की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं। इस बंधक की पहचान अभी तक सार्वजनिक नहीं की गई है। लेकिन इजरायली अधिकारियों और मानवाधिकार संगठनों ने इस वीडियो को “मानवता के खिलाफ अपराध” बताया है और इसकी कड़ी निंदा की है। वहीं बंधक के परिवार ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से तत्काल हस्तक्षेप और सभी बंधकों की सुरक्षित रिहाई की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here