अपने गांव में पक्की सड़क बनवाऊंगी’, बिग बॉस-14 से जीती प्राइज मनी का ऐसे इस्तेमाल करेंगी Rubina Dilaik

0

140 दिनों तक बिग बॉस के घर में रहने के बाद अभिनेत्री रुबीना दिलाइक ये रियलिटी शो जीत चुकी हैं। टेलीविजन अभिनेत्री रुबीना ने राहुल वैद्य, निक्की तम्बोली, अली गोनी और राखी सावंत को हराते हुए बिग बॉस 14 की ट्रॉफी जीत ली है। बिग बॉस 14 की विजेता बनने के लिए रुबीना दिलाइक ने एक लंबा सफर तय किया है। फिलहाल अभिनेत्री इस पल को जी रही हैं।

रुबीना दिलाइक अपनी इस बड़ी जीत से बेहद खुश है। शो जीतने के बाद, रुबीना ने खास बातचीत की। अपने इंटरव्यू में रुबीना ने खुलासा किया कि वो आखिर 36 लाख रुपये की प्राइज मनी के साथ क्या करेगी। आपको बताते चलें वैसे तो अभिनेत्री रुबीना दिलाइक को शो जीतने पर 50 लाख रुपये मिलने थे। लेकिन इसमें से राखी सावंत ने 14 लाख रुपये लेकर शो छोड़ा था, ऐसे में अभिनेत्री रुबीना को विनिंग अमाउंड के तौर पर सिर्फ 36 लाख रुपये ही मिले।

इस बड़ी रकम का उपयोग रुबीना दिलाइक कैसे करने वाली हैं इसका खुलासा हो गया है। रुबीना दिलाइक ने बताया, ‘इस जीती हुई रकम के कुछ हिस्से से मैं अपने गांव के लिए पक्की सड़क बनवाना चाहती हूं। मां ने हमेशा मुझे सिखाया है कि आप जो भी कमाओ उसमें से कुछ हिस्सा समाज और अपने लोगों को देना चाहिए। मैं अपनी मां की इस बात को फॉलो करती हूं। मेरी इच्छा थी की मैं अपने गांव के लोगों के लिए एक पक्की सड़क और इलेक्ट्रिसिटी का एक माध्यम बनवाऊं। पिछले कुछ सालों से मैंने अपने गांव में रहना शुरू कर दिया है। मुझे यकीन है मैं वहां के लोगों के लिए जरूर कुछ करुंगी।’
आपको बता दें, बिग बॉस 14 जीतने के बाद रुबीना दिलाइक ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर LIVE किया। इसके जरिए उन्होंने अपने फैन्स को उनके असीम प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। साथ ही एक इंस्टाग्राम पोस्ट में अभिनेत्री ने अपने धैर्य और समर्थन के लिए होस्ट सलमान खान को भी धन्यवाद दिया। उन्होंने लिखा, ‘सलमान खान सर आपको इतने धैर्य और आपके अद्भुत समर्थन के लिए धन्यवाद।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here