बॉलीवुड सेलेब्स के टैटू के पीछे भी हैं दिलचस्प कहानियां, किसी ने प्यार तो किसी ने पिता की याद में बनवाए डिजायन

0

मुंबई: कुछ लोगों के लिए टैटू महज एक डिजाइन हो सकता है लेकिन कई बॉलीवुड कलाकारों के जीवन में टैटू के पीछे खास वजहें हैं। यह उन्हें लोगों, जगहों या जिंदगी के पुराने अनुभवों की याद दिलाते हैं। दुनिया भर में लाखों लोगों की तरह, बॉलीवुड के पसंदीदा सितारों ने भी पिछले कुछ सालों में खास शब्दों और डिजाइनों के टैटू बनवाए हैं।

अक्सर उनके पीछे की कहानियों भी रिपोर्ट्स में सामने आती रही हैं। आइए एक नजर डालते हैं कुछ बॉलीवुड स्टार्स के टैटू और उनके पीछे की कहानियों पर।

प्रियंका चोपड़ा:

अगर आप प्रियंका चोपड़ा के फैन हैं तो आपको उनकी दाहिनी कलाई पर लिखे ‘डैडीज़ लिल गर्ल …’ शब्द तो याद ही होंगे। अपने पिता अशोक चोपड़ा के लिए लिखे शब्द एक्ट्रेस के पिता के साथ उनके विशेष बंधन की निशानी हैं, जिनका 2013 में निधन हो गया था।

दीपिका पादुकोण:

सालों तक रणबीर कपूर से प्यार और रिश्ते को लेकर खबरों में रहीं दीपिका पादुकोण का ‘आरके’ टैटू अक्सर चर्चा में रहा है। लेकिन आप जो नहीं जानते होंगे वह यह है कि यह पादुकोण का एकमात्र टैटू नहीं है। अभिनेत्री ने अपने बाएं टखने के चारों ओर भी डियाजन बनवा रखी है जो पायल से मिलता जुलता है और पैर पर ‘डीपी’ भी लिखा हुआ है। दीपिका के रणबीर के नाम के टैटू को हटवाने की खबरें भी आती रही हैं।

सैफ अली खान:

सालों तक रणबीर कपूर से प्यार और रिश्ते को लेकर खबरों में रहीं दीपिका पादुकोण का ‘आरके’ टैटू अक्सर चर्चा में रहा है। लेकिन आप जो नहीं जानते होंगे वह यह है कि यह पादुकोण का एकमात्र टैटू नहीं है। अभिनेत्री ने अपने बाएं टखने के चारों ओर भी डियाजन बनवा रखी है जो पायल से मिलता जुलता है और पैर पर ‘डीपी’ भी लिखा हुआ है। दीपिका के रणबीर के नाम के टैटू को हटवाने की खबरें भी आती रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here