मुंबई. बिग बॉस 14 की कंटेस्टेंट राखी सावंत की मम्मी कैंसर का इलाज करवा रही हैं। राखी सावंत ने अस्पताल से मम्मी की वीडियो शेयर की थी। अब राखी की मम्मी ने कहा कि वह अपनी बेटी को बिग बॉस जीतते हुए देखना चाहती थीं।
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में राखी सावंत की मम्मी ने कहा, कीमोथेरेपी के तीन सेशन खत्म हो गए हैं। अभी तीन और बचे हैं। इसके बाद मेरी सर्जरी होगी। मेरी तबीयत में उतार-चढ़ाव आता रहता है।
राखी सावंत की मम्मी आगे कहती हैं, ‘मैं घर वापस जाऊंगी और दोबारा एडमिट हूंगी, जब नया सेशन शुरू हो जाएगा। अब जो हो गया है उसका सामना तो करना पड़ेगा।’