Johri Bazar: आभूषण खरीदारी की आसान राह है भूटानी ग्रुप का ‘जौहरी बाजार’

0

नोएडा।  घर में शादी का आयोजन हो या फिर दिवाली और धनतेरस पर खरीदारी करनी हो तो अब आपको लंबी दूरी तय करने की जरूरत नहीं है। वहीं कोरोना काल में भीड़ से बचने के लिए भी आपको सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखना बेहद जरूरी है। ग्राहकों की हर मुश्किलों पर गंभीरता से अध्ययन करने के बाद भूटानी ग्रुप ने अपने नए प्रोजेक्ट को लांच किया है। नोएडा के सेक्टर 90 स्थित भूटानी अल्फाथम में जौहरी बाज़ार का कांसेप्ट लाया गया है।

इस मार्केट में खरीदारों को ज्वेलरी की वेरायटी के खजाने के साथ-साथ और भी कई सुविधाओं का लाभ मिलेगा। इस जौहरी बाजार में दुनिया के सभी आभूषण की वैरायटी मेल रखा गया है ताकी ग्राहकों को एक ही जगह अफने मन माफिक हर खरीदारी करने का अवसर उपलब्ध हो सके। इससे ग्राहकों की खरीदारी आसानी से हो सकेगी और दौड़-भाग से भी निजात मिलेगी। गुरूवार को भूटानी ग्रुप ने प्रेस वार्ता कर अपने इस जौहरी बाजार के कॉन्सेप्ट पर विस्तार से जानकारी दी। 

जौहरी बाजार की खासियत
आगे बताया कि जौहरी बाजार 38 हज़ार स्क्वायर फीट के एरिया में बना हुआ है, जिसमें 67 दुकानें, जिनकी कीमत तकरीबन 20 हजार प्रति स्क्वायर फीट के हिसाब से है। यह दुकानें 2022 के अंत तक तैयार हो जाएंगी। और जो भी लोग दुकानें बुक कराते हैं, उन्हें सालाना 12 प्रतिशत भुगतान वापस करेगा। जबतक कि दुकानें हैंड ओवर ना हो जाए।

भूटानी ग्रुप का क्या है कहना
भूटानी ग्रुप के एमडी अशीष भूटानी ने कहा कि  मौजूदा समय में नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद के वासियों को किसी भी प्रकार के आभूषण की खरीदारी के लिए दिल्ली की ओर रुख करना पड़ता था। आभूषण की खरीदारी के लिए लोगों की पहली पसंद करोल बाग या सदर बाजार जैसे भीड़-भाड़ वाले इलाके ही होते हैं। यहां भी आभूषण आपको अपने पसंद का मिल जाए इसकी भी कोई गारंटी नहीं है। लेकिन भूटानी ग्रुप का जौहरी बाजार ग्राहकों को निराश नहीं करेगा। और जौहरी बाजार में इनवेस्ट करने के लिए भूटानी ग्रुप ने बेहतरीन योजना तैयार की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here