वॉट्सऐप (WhatsApp) के एक बड़ा सोशल चैटिंग एप है। इसमें यूजर्स को चैट के साथ ऑडियो और वीडियो कॉल की सुविधा भी मिलती है। भारत में इसका लाखों यूजर्स है। हाल ही में कंपनी अपने प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर विरोध का सामना कर रही है। इसके बाद से इसके यूजर कुछ हद तक कम भी हो गए। फेसबुक स्वामित्व वॉट्सऐप को यूजर्स फोन और कंप्यूटर दोनों पर इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका डेस्कटॉप वर्जन फोन की तरह की चलता है। इसमें मोबाइल के माध्यम से सिस्टम पर लॉगइन करना होगा। इसके लिए एक क्यूआर कोड (QR Code) को स्कैन करना पड़ता है।