Hazrat Shakir Shah Durvesh Chained Wale Baba: ग्वालियर। सूफी संत हजरत शाकिर शाह दुर्वेश जंजीर वाले बाबा का 293वां उर्स आठ मार्च से शुरू होगा। कंपू अवाड़पुरा पिछोरियों की पहाड़िया स्थित बड़े इमाम बाड़े में दरगाह के सज्जादा नशीन मरहुम अजीज अहमद शाकिर शाह सुलतानी के निवास पर उर्स की रस्मों को निभाया जाएगा। रिवाज को शहजाद खान जिक्र करके अवगत कराएंगे। सज्जादा नशीन की गद्दी पर सूफी अब्दुल करीम, शाकिर शाह सुलतानी, शब्बीर अहमद तकरीर ब्यान करेंगे। नौ मार्च को सज्जादा नशीन की गद्दी पर कब्बाली का आयोजन किया जाएगा। हजरत शाकिर शाह दुर्वेश जंजीर वाले बाबा नौ मार्च को हनुमान चौराहा स्थित शेख की बगिया में मजार शरीफ सूफी संत हजरत शाकिर शाह दुर्वेश जंजीर वाले बाबा का गुस्ल कर संदल पेश किया जाएगा। अवाड़पुरा पिछोरियों की पहाड़िया स्थित बड़े इमाम बाड़े में दरगाह के सज्जादा नशीन के निवास से चादर रवाना होकर हनुमान चौराहा स्थित शेख की बगिया में चढ़ाई जाएगी। गुलामे हुसैन कमेटी की निगरानी में नौशाद खान, वशीम, मंसूर, जुनैद, मो.अली, मो.आलम, निजाम शामिल होकर नियाज फातिहा सलाम व खुशुसी दुआ की जाएगी।










































