धार्मिक आस्था और सद्भाव के साथ मनाया गया महाशिवरात्रि पर्व

0

शिव की उपासना का महापर्व महाशिवरात्रि आज धार्मिक आस्था और उल्लास के साथ जिले भर में मनाया गया सुबह से ही शिव मंदिरों में शिव भक्तों की भारी भीड़ नजर आई जहां पर श्रद्धालुओं के द्वारा भगवान शिव की पूजा अर्चना कर पुण्य लाभ अर्जित किया गया।

नगर के सभी शिव मंदिरों में भगवान शिव का रुद्राभिषेक विधि विधान से किया गया इसके पश्चात महाआरती का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में शिवभक्त शामिल हुई है इसके पश्चात हवन पूजन कार्यक्रम के साथ भंडारे का भी आयोजन किया गया। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर बीती रात नगर के गर्रा स्थित शंकर घाट में विधि विधान से शिव पार्वती का ब्याह रचाया गया आपको बताएं कि विभिन्न धार्मिक संगठनों के द्वारा बुधवार को शहर से शिव बारात का भव्य आयोजन किया गया था।

जो नगर के प्रमुख मार्गो का भ्रमण करते हुए वेन गंगा के तट पर स्थित शंकर घाट पहुंची जहां पर विधि-विधान से भगवान शिव और माता पार्वती का स्वयंवर रचाया गया इस दौरान बड़ी संख्या में शिव भक्त मौजूद रहे और पूरा माहौल शिव भक्ति में डूब गया

महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर शंकर घाट में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा और बड़ी संख्या में शिव भक्त शिव मंदिर पहुंचे जहां पर भगवान शिव और पार्वती की विशेष पूजा अर्चना कर उन्होंने पुण्य लाभ अर्जित किया इस दौरान पुलिस प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए वही शिव सेवक समिति के द्वारा पुरातन परंपराओं का निर्वहन करते हुए फलाहार वितरित किया गया

नगर से सटे वेन गंगा के तट पर पूज्य सिंधी पंचायत के द्वारा महाशिवरात्रि के अवसर पर प्रतिवर्ष विशाल मेला का आयोजन किया जाता था लेकिन इस वर्ष कोविड-19 संक्रमण के चलते मेला का आयोजन नहीं किया गया लेकिन महाशिवरात्रि पर्व को लेकर 50 वर्षों की परंपराओं को निभाते हुए विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराए गए जहां पर कोविड-19 का पालन करते हुए शिव भक्तों ने भगवान शिव की पूजा अर्चना की वही कोविड-19 के लिहाज से सिंधु सेना के द्वारा सीमित व्यवस्था की गई 

महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर नगर से सटे भरवेली के शंकर टेकरी में भी शिव मंदिर में विविध धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराए गए जहां पर बड़ी संख्या में शिव भक्त मौजूद रहे यहां भगवान शिव का रुद्राभिषेक कर पूजन अर्चन किया गया वही इस पावन अवसर पर रामायण पाठ का आयोजन किया गया और शुक्रवार को हवन पूजन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा

महाशिवरात्रि के अवसर पर काली पुतली चौक स्थित कांजी हाउस के कांजीवरम शिवालय में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराए गए वही श्रद्धालुओं ने मंदिर पहुंचकर भगवान शिव की पूजा अर्चना कर पुण्य लाभ अर्जित किया। वही प्रेमनगर स्थित साईं मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर विशेष धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जहां पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर पुण्य लाभ अर्जित किया वहीं शुक्रवार को महा भंडारे का आयोजन किया गया बाइट आशु डहरवाल समिति पदाधिकारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here