Harda News: सिवनी मालवा में खाई में गिरी कार, पति-पत्नी की मौत, एक गंभीर घायल

0

 Harda Road Accident। नर्मदापुरम जिले की सिवनी मालवा तहसील के ग्राम हथनापुर नर्मदा तट आंवली घाट पुल से निकलने के बाद कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। जिसमें कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, कार में 6 लोग सवार थे। जिनमें एक महिला और एक पुरूष की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों मृतक हरदा जिले के ग्राम धुलिया के बताए जा रहे है। मृतक दोनों पति-पत्नी है। कार को आसपास के लोगों के द्वारा नीचे खाई में उतर कर देखा गया तो कार में बैठे लोग बुरी तरह कार में फंसे हुए थे। ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को कार से बाहर निकाला डायल हंड्रेड को सूचना दी गई। सिवनी मालवा थाना प्रभारी संजय चौकसे भी मौके पर पहुंचे। घायलों को अस्पताल पहुचाया।

चिकित्सक ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया। वहीं अन्य तीन लोगों को मामूली चोट आने के कारण उनका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार किया जा रहा। साथ ही एक अन्य लड़की को गंभीर चोट आने के चलते जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है। हरदा जिले के सिराली के पास के स्थित ग्राम धूलिया के निवासी थे।

बताया जा रहा कि सलकनपुर दर्शन करने के बाद नर्मदा स्नान के लिए आवली घाट आ रहे थे। जहां कार अनियंत्रित होकर लगभग 15 फिट गहरी खाई में जा गिरी। पूरी घटना में हरनारायण गौर (55 वर्ष), रमा बाई गौर (45 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं आयुषी गौर (18 वर्ष) की हालत गंभीर बताई जा रही है। नमन गौर (8 वर्ष), प्रतीक्षा गौर (28 वर्ष) एवं वाहन चालक मनीष गौर (30 वर्ष) को मामूली चोट आई है, जिनका उपचार जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here