Indore News: आंगनवाड़ी केंद्रों के संचालन एवं जानकारी के लिए पोषण ट्रेकर एप्लीकेशन प्रारंभ

0

मध्य प्रदेश में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित आंगनवाड़ी केंद्रों का संचालन करना और जानकारी हासिल करना अब आसान हो जाएगा। दरअसल, भारत सरकार द्वारा 52 जिलों के 97 हजार 135 आंगनवाड़ी केंद्रों के संचालन एवं उनके माध्यम से जानकारी प्राप्त करने के लिए पोषण ट्रेकर एप्लीकेशन प्रारंभ की गई है।

इस एप्लीकेशन के जरिए आंगनवाड़ी केंद्र पर आने वाले बच्चों की संख्या, उनको दिए जाने वाले पोषण आहार, स्वास्थ्य परीक्षण सहित अन्य जानकारियां उपलब्ध हो सकेंगी। सूचना तकनीक का उपयोग करके दूरदराज के आंगनवाड़ी केंद्र भी अब निगरानी की पहुंच में होंगे। प्रदेश में पूर्व से आइसीडीएस और सीएएस का संचालन करने वाले 16 जिलों की 27 हजार 819 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को अप्रैल 2021 से एवं शेष 36 जिलों की 69 हजार 316 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को मार्च 2021 से पोषण ट्रेकर एप का उपयोग उनके स्वयं के मोबाइल या शासकीय मोबाइल से किए जाने के लिए 200 रुपये प्रतिमाह दिए जाने की स्वीकृति दी गई है।

यह राशि जिला कार्यक्रम अधिकारियों के माध्यम से सीधे आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के खाते में भेजी जाएगी। इस राशि से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता स्वयं उनकी स्थानीय आवश्यकतानुसार बेहतर इंटरनेट कनेक्टिविटी देने वाले सर्विस प्रोवाइडर का नेट कनेक्शन लेकर पोषण ट्रेकर एप, सम्पर्क एप्लीकेशन और अन्य विभागीय इंटरनेट से संबंधित कार्यों को संपादित करेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here