रेल यात्री कृपया ध्यान दें! 24 मार्च तक प्रभावित रहेंगी इस रूट की ट्रेनें, जानिए पूरी डिटेल्स

0

नई दिल्ली: इन दिनों रेलवे के आधुनिकीकरण का कार्य जोरों पर हैं जिस वजह से कई जगहों पर ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है या फिर कई रूट्स को बंद कर दिया गया है। ऐसे में आपके लिए जरूरी हो जाता है कि यदि आप ट्रेन का सफर कर रहे हैं तो घर से निकलने से पहले एक बार रूट्स और ट्रेन को लेकर जरूर जानकारी हासिल कर लें।  रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास करने के क्रम में देश में इस समय कुल 123 स्टेशनों के पुनर्विकास पर काम हो रहा है। 

रेलवे का ट्वीट
पश्चिम रेलवे (वेस्टर्न रेलवे) ने ट्वीट कर एक महत्वपूर्ण जानकारी साझा करते हुए लिखा, ‘यात्री कृपया नोट करें। अहमदाबाद मंडल के धांगध्रा- सामाख्याली सेक्शन के सुरवरी, मालिया मियाना व धनाला स्टेशनों के बीच नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कुछ ट्रेनें निम्न अनुसार प्रभावित रहेगी।  साथ ही 09116/ 09115 भुज-दादर-भुज स्पेशल 21 से 23 मार्च 2021 तक पूर्ण रूप से निरस्त रहेगी।’

ये ट्रेनें रहेंगी प्रभावित

ट्रेन संख्या 04311 बरेली- भुज स्पेशल 20 मार्च  और 23 मार्च को डायवर्ट माग्र पालनपुर – भीलड़ी सामाख्याली होकर चलेगी। ट्रेन संख्या 09336 इंदौर- गांधीधाम स्पेशल दिनांक 21 मार्च को अहमदाबाद स्टेशन पर शॉर्ट टर्निमेट होगी तथा अहमदाबाद व गांधीधाम के बीच रहेगी। ट्रेन संख्या 09003 बांद्रा टर्मिनस – भुज स्पेशल 21 मार्च को अहमदाबाद स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा अहमदाबाद एवं भुज के बीच निरस्त रहेगी। ट्रेन संख्या 01192 पुणे- भुज स्पेशल 22 मार्च को अहमदाबाद स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा अहमदाबादा व भुज के बीच निरस्त रहेगी। इसके अलावा जो ट्रेनें प्रभावित रहेंगी उनकी जानकारी ट्वीट में विस्तार से है।

पुनर्विकास का काम जारी

आपको बता दें कि देश में जिन 123 स्टेशनों के पुनर्विकास पर काम हो रहा है उनमें से 63 स्टेशनों पर आईआरएसडीसी और 60 स्टेशनों पर आरएलडीए काम कर रही है। वर्तमान में, महाराष्ट्र के नागपुर, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और अजनी स्टेशंस, मध्य प्रदेश में हबीबगंज और ग्वालियर स्टेशन, गुजरात में गांधीनगर और साबरमती स्टेशन, उत्तर प्रदेश में अयोध्या और गोमती नगर स्टेशन, दिल्ली में सफदरजंग और नई दिल्ली स्टेशन, आंध्र प्रदेश में तिरुपति और नेल्लोर स्टेशन, उत्तराखंड में देहरादून, पंजाब में अमृतसर, केरल में एर्नाकुलम और केंद्र शासित पुदुच्चेरी में पुदुच्चेरी रेलवे स्टेशन के पुनिर्विकास का कार्य जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here