जिला कांग्रेस कमेटी, जिला किसान कांग्रेस व ब्लाक कांग्रेस कमेटी लालबर्रा-खमरिया के तत्वाधान में कृषि कानून व बढ़ती मंहगाई के विरोध में किसान यात्रा निकाली गई। यह किसान यात्रा ग्राम नेवरगांव से प्रारंभ हुई जो खमरिया, धरपीवाड़ा, बकोड़ा, नेवरगांव, घटोलगांव व बहेगांव होते हुए जाम पहुंची जहां पर बाजार चौक में किसान पंचायत के साथ किसान यात्रा का समापन किया गया।
किसान पंचायत को संबोधित करते हुए कांग्रेसीजनों ने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा किसानों के विरोध में बनाये गये तीन कृषि कानूनों के विरोध में एवं पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस तथा खाद्य सामग्री में अंधाधुंध बढ़ रही मंहगाई के विरोध में किसान यात्रा निकाली गई है ताकि किसानों को तीनों काले कृषि कानूनों के संबंध में जागरूक किया जा सके।