चीन से बेहद अजीब मामला सामने आ रहे हैं। यहां अब अच्छी क्वालिटी के स्पर्म डोनर की मांग बेहद बढ़ गई है। एक स्पर्म बैंक (Sperm Donate) ने सोशल मीडिया पर से डोनर्स से आगे आने की अपील की है। स्पर्म बैंक का कहना है कि पुरुष को अच्छे पैसे दिए जाएंगे। दरअसल झेजियांग ह्यूमन स्पर्म बैंक (Zhejiang Human Sperm Bank) ने बीते दिनों से डोनर्स को स्पेम डोनेट करने को कह रहा है।
बैंक इसके लिए कई तरह के विज्ञापन का भी इस्तेमाल कर रहा है। स्पर्म बैंक ने एक पोस्ट जारी कर लिखा है कि आपका समर्पण भविष्य के लिए मददगार साबित होगा। हम आपको सेवा करने और स्पर्म डोनेट करने के लिए बुला रहे हैं। इससे पहले स्पर्म बैंक ने पोस्ट में लिखा कि स्पर्म डोनेट करना रक्तदान करने के बराबर है। ये मानवता के लिए किया गया काम है। हम अच्छे स्पर्म ढूंढने के लिए पांच हजार युआन (56,053 रुपए) देंगे।
हालांकि यूजर सोशल मीडिया पर स्पर्म बैंक के पोस्ट को ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि मुझे आंखों से कम दिखाई देता है। मैं बुजुर्ग हो गया हूं। मुझे उम्मीद है कि मैं क्वालिफाई नहीं कर पाऊंगा। वहीं एक अन्य ने लिखा कि अगर मैं इतना स्पर्म डोनेट कर दूं, देश में मेरे इतने बच्चे होंगे कि उनके बारे में मुझे नहीं पता होगा।
चीन में इस समय स्पर्म बैंक की स्थिति सहीं नहीं है। झेजियांग ह्यूमन स्पर्म बैंक के निर्देशक शेंग हुईकियांग (Sheng Huiqiang) ने कहा कि हम कुछ वर्षों में भारी कमी का सामना कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि कई लोग स्पर्म डोनेशन के लिए संपर्क करते हैं, लेकिन काफी कम ही इसके लिए पास हो पाते हैं। शेंग ने आगे कहा कि स्मोकिंग, शराब, देर रात जागने और कसरत नहीं करने के कारण इंसानों की स्पर्म क्वालिटी बेहद खराब हो रही है।