पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की कमी के कारण इंदौर और मुंबई के बीच चलने वाली दूरंतो एक्सप्रेस को 29 अप्रैल से निरस्त करने का निर्णय लिया है। जबकि छह ट्रेनों के फेरे कम कर दिए हैं। इससे पहले भी रेलवे ने इंदौर से चलने वाली आठ ट्रेनों को निरस्त कर दिया था। मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि कोरोना के कारण लोग कम यात्रा कर रहे हैं। इसलिए ट्रेनों को अस्थाई रूप से बंद कर रहे हैं। हालात सामान्य होने पर इन्हें फिर से चालू किया जाएगा।Ads by Jagran.TV
यह ट्रेन हुई निरस्त
– गाड़ी संख्या 09227 मुंबई सेंट्रल- इंदौर दूरंतो एक्सप्रेस, 29 अप्रैल से 15 मई तक निरस्त रहेगी।
– गाड़ी संख्या 09228 इंदौर-मुंबई सेंट्रल दूरंतो एक्सप्रेस, 30 अप्रैल से 16 मई तक निरस्त रहेगी।
इनके फेरों में कमी
09309 गांधी नगर-इंदौर स्पेशल, 29 अप्रैल से 15 मई तक मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार को चलेगी।
– 09310 इंदौर-गांधी नगर स्पेशल, 28 अप्रैल से 14 मई तक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को चलेगी।
– 09329 इंदौर-उदयपुर स्पेशल, 30 अप्रैल से 16 मई तक बुधवार, शुक्रवार, शनिवार को चलेगी।
– 09330 उदयपुर-इंदौर स्पेशल, 1 मई से 17 मई तक गुरुवार, शनिवार एवं सोमवार को चलेगी।
– 02961 मुंबई सेंट्रल-इंदौर स्पेशल, 28 अप्रैल से 14 मई तक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को चलेगी।
– 02962 इंदौर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल, 29 अप्रैल से 15 मई तक मंगलवार, गुरुवार, शनिवार को चलेगी।