बुधवार को प्रशासनिक अधिकारियों ने नगर के विभिन्न क्षेत्रो में कार्यवाही कर, मोतीनगर स्थित हर्ष किराना स्टोर्स, गुजरी समीप नवीन सायकल स्टोर्स,और दिनेश ट्रेडर्स ऐसी 3 दुकाने सील कर दी। वही नियम का उलंघन करने पर अन्य दुकानदारो के खिलाफ भी वैधानिक कार्यवाही करने की बात कही है।
आगामी समय मे भी यहां कार्यवाही निरतंर जारी रखने की बात कहते हुए ड्यूटी कर्मचारियों को लाकडाउन के दौरान दुकान खुली दिखने पर फोटो व वीडियो बनाकर भेजने कहा है जिस आधार पर संम्बधित दुकान संचालक के ख़िलाफ़ सील बंद की कार्यवाही किए जाने की चेतावनी दी गई।
लाकडाउन के बाद से ही अब तक नगर व भरवेली में करीब 21 से अधिक दुकानो को सील करने की कार्रवाई की जा चुकी है। बुधवार को प्रशासन को जानकारी मिली कि गुजरी बाजार, में कईं दुकाने खुली हुई है।