Kangana Ranaut COVID Positive: कंगना रनौत को हुआ कोरोना, लिखा- ‘मैं जल्द ही इसे हरा दूंगी’

0

मुंबई. कंगना रनौत कोरोना महामारी से संक्रमित हो गई हैं। कंगना ने सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट लिखकर इसकी पुष्टि की है। कंगना ने बताया कि उन्होंने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है।   

कंगना ने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो पोस्ट कर लिखा, ‘मुझे पिछले कुछ दिनों से कमजोरी और थकान महसूस हो रही थी। इसके अलावा मेरी आंखों में हल्की सी जलन भी रही थी।’

कंगना ने आगे लिखा, ‘ मैं हिमाचल प्रदेश जाना चाहती थीं, तो मैंने अपना टेस्ट करवा लिया, जो आज पॉजीटिव आया। मैंने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है। मुझे नहीं पता था कि वायरस मेरे शरीर का हिस्सा है।’

Kangana Ranaut ups her summer fashion in mango yellow saree for airport  look | Hindustan Times

कंगना ने लिखा- मैं इसे परास्त कर दूंगी
कंगना रनौत ने पोस्ट में आगे लिखा, ‘मुझे अब पता लग गया है अब मैं इसे परास्त कर दूंगी। मेरी सभी से रिक्वेस्ट है कि आप हार न माने। अगर आप डरेंगे तो ये आपको और ज्यादा डराएगा।’

बकौल एक्ट्रेस, ‘आइए कोविड 19 को मिलकर हराएं। ये कुछ नहीं है बल्कि एक छोटा सा फ्लू है। बस मीडिया पर काफी कुछ दिखाया जा रहा है और कुछ लोग डर रहे हैं। हर-हर महादेव।

डिलीट हुआ था ट्विटर अकाउंट
कंगना रनौत का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया था। इस पर कंगना ने कहा, ‘ट्विटर ने मेरा प्वाइंट साबित किया कि वे अमेरिकन हैं। अपनी पैदाइश से एक गोरा आदमी ये सोचता है कि वह एक ब्राउन रंग वाले को अपना गुलाम बना सकता है |

बयान में एक्ट्रेस आगे कहती हैं, ‘वे ये बताना चाहते हैं कि वह क्या सोचे, बोले और करें। मैं अपनी आवाज कई प्लेटफॉर्म से अपनी आवाज उठाती रहूंगी, जिसमें मेरी आर्ट यानी सिनेमा भी है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here