वाराणसी के डॉक्टरों से बात करते PM मोदी भावुक बोले, वायरस ने कई अपनों को छीना

0

कोरोना महामरा की दूसरी लहर से सामना करने के लिए केंद्र सरकार भरसक प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में सर्वाधिक संक्रमण वाले इलाकों पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के चिकित्सकों, स्वास्थ्यकर्मियों और अग्रिम मोर्चे पर तैनात अन्य कर्मियों से संवाद कर रहे हैं। इन दौरान प्रधानमंत्री मोदी पंडित राजन मिश्रा कोविड अस्पताल सहित वाराणसी के विभिन्न कोविड अस्पतालों के कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में स्थानीय प्रशासन के आला-अधिकारी भी जुड़े हुए हैं और प्रधानमंत्री को उनके संसदीय क्षेत्र की हर ताजा अपडेट दे रहे हैं। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि मैं काशी का एक सेवक होने के नाते हर एक काशीवासी का हृदय से धन्यवाद देता हूं। विशेष रूप से हमारे डॉक्टर्स, नर्सेज, वार्ड बॉयज और एम्बुलेंस ड्राइवर्स ने जो काम किया है, वो वाकई सराहनीय है। स्वास्थ्यकर्मियों के चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भावुक होते हुए बोले कि इस वायरस ने हमारे कई अपनों को हमसे छीना है। मैं उन सभी लोगों को अपनी श्रद्धांजलि देता हूँ, उनके परिजनों के प्रति सांत्वना व्यक्त करता हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here