बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान ‘यास’ स्थिति बनने के कारण पश्चिम बंगाल और ओडिशा में बड़े नुकसान की आशंका जताई जा रही है। आपदा से निपटने के लिए पहले ही टीमें तैनात कर दी गई हैं और निचले इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। पश्चिम बंगाल में अब तक 8 लाख से अधिक लोगों को बाहर निकाला गया है, जबकि ओडिशा में 80 हजार से अधिक लोग सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाए गए हैं।
चक्रवाती तूफान ‘यास’ के बुधवार सुबह ओडिशा में भद्रक जिले के धामरा पोर्ट के नजदीक दस्तक देने का अनुमान जताया जा रहा है। गंभीर श्रेणी के इस चक्रवाती तूफान को देखते हुए पश्चिम बंगाल और ओडिशा में कई एहतियाती कदम उठाए गए हैं। एनडीआरएफ के मुताबिक, पश्चिम बंगाल के 14 जिलों में निचले इलाकों से 8,09,830 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। वहीं, ओडिशा के तटवर्ती इलाकों से 81,661 लोगों को संवेदनशील स्थानों से सुरक्षित बाहर निकाला गया है।