राज्य साइबर पुलिस जोन इंदौर के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह ने बताया गया कि राज्य साइबर पुलिस जोन इंदौर में 27 मई को मिली एक शिकायत के अनुसार शिकायतकर्ता विनोद प्रजापत निवासी गीता नगर इंदौर को अज्ञात व्यक्ति द्वारा मंत्रा (Myntra) में नौकरी दिलाने के नाम पर उसके बैंक खाते, ङेबिट कार्ङ, आधार कार्ङ, पेनकार्ङ की जानकारी लेकर एवं लिंक भेजकर शिकायतकर्ता के बैंक खाते से 940000 रुपये निकाले गए हैं।
शिकायतकर्ता तुरंत साइबर सेल इंदौर के ऑफिस में पहुंचे तथा उपस्थित अधिकारियों को उसके साथ हुई धोखाधड़ी की घटना से अवगत कराया, राज्य साइबर सेल में पदस्थ निरीक्षक जितेन्द्र चौहान, उप निरीक्षक आशुतोष मिठास, आरक्षक विक्रांत तिवारी, महिला आरक्षक विनिता त्रिपाठी द्वारा शिकायतकर्ता की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए शिकायतकर्ता के 745501 रुपये (सात लाख पैंतालीस हजार पांच सौ एक रुपये) संदेही बैंक खाते में फ्रीज करवाए। शिकायतकर्ता द्वारा साइबर पुलिस की लगन एवं मेहनत से की गई त्वरित कार्रवाई पर पुलिस को धन्यवाद प्रेषित किया है।
नागरिकों को साइबर अपराधों से बचने के लिए निम्न सावधानी रखना चाहिए :
– किसी अनजान व्यक्ति द्वारा भेजे गए जाब आफर को स्वीकार ना करें।
– अनजान व्यक्ति द्वारा भेजी गई लिंक पर अपने बैंक खाते संबंधी जानकारी ना साझा करें।
– अनजान व्यक्ति द्वारा कोई भी अपरिचित एप इंस्टाल करने का कहा जाए तो इंस्टाल ना करें।
– फर्जी कॉल एसएमएस व ई-मेल पर बिना पुष्टि करे विश्वास न करें।
– अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे अकाउंट नंबर डेबिट/क्रेडिट कार्ड की जानकारी, आधार कार्ड की जानकारी, ओटीपी किसी से साझा न करें।
– यदि आपके साथ ऐसा कोई अपराध हो तो उसकी शिकायत अपने नजदीकी साइबर सेल /पुलिस थाने में या www.cybercrime.gov.in अथवा हेल्पलाईन नंबर 155260 पर करे।