नौतपा शुरू होते ही जहां एक ओर किसान अब मानसून आने की राह देख रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर मानसून को अन करीब देखते हुए नगर के निचले इलाकों में रहने वाले लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दरअसल नगर के निचले इलाकों में रहने वाले लोग पानी निकासी की व्यवस्था ना होने से परेशान हैं जिन्हें इस बरसात में भी घरों के भीतर पानी घुसने का डर सता रहा है जिसको लेकर नगर के निचले क्षेत्रों में रहने वाले वार्डवासियों ने बरसात के पूर्व पानी निकासी की व्यवस्था किए जाने की मांग की है।
बात अगर नगर के वार्ड नंबर 6 चित्रगुप्त नगर की करें तो चित्रगुप्त नगर के लोग इन दिनों रेलवे नाले की सफाई शुरू ना होने से परेशान है जहां वार्ड वासियों ने आवारा मवेशियों से छुटकारा दिलाने, वार्ड में नालियों का निर्माण कर साफ सफाई के विशेष इंतजाम किए जाने और पूर्व से बनी हुई नाली व रेलवे पटरी नाला को तुरंत साफ कराए जाने की मांग की है जिन्होंने नगर पालिका प्रशासन पर बरसात के पूर्व पानी की निकासी व्यवस्था ना करने का आरोप लगाते हुए वार्ड में निहित विविध अव्यवस्थाओं को दुरुस्त किए जाने मांग की है।
प्रतिवर्ष जलजमाव की स्थिति से निजात दिलाए जाने की मांग की। दो बार सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई जा चुकी है बावजूद इसके जी वार्ड वासियों की इस शिकायत पर कोई सुनवाई नहीं हुई है।