28 अप्रैल को मायल नगरी उकवा में बाजार बंद करवाने के दौरान पुलिस द्वारा स्थानीय दुकानदारों की पिटाई की गई इस दौरान बीच-बचाव करने आई महिलाओं और लोगों ने टीआई और तहसीलदार की पिटाई कर दी इस पूरे मामले की जांच पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी द्वारा शुरू करवा दी गई है।
पद्मेश न्यूज से चर्चा के दौरान पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने बताया कि कोरोना कर्फ्यू के दौरान निर्धारित समय से अधिक समय तक दुकान खुले रखने की शिकायत पर पुलिस दुकान बंद करवाने गई थी। इस दौरान स्थानीय लोगों ने पुलिस से अभद्रता की पूरे घटनाक्रम की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।