5 करोड़ कोरोना टेस्ट करने वाला पहला राज्य बना उत्तर प्रदेश, एक्टिव केस 25 दिन में 93% कम

0

उत्तर प्रदेश 5 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस), स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा, ‘अब तक कुल 5 करोड़ 32 हजार टेस्ट किए जा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में राज्य में सिर्फ 1500 पॉजिटिव केस मिले। अब रिकवरी दर भी 97.1 प्रतिशत हो गई है और सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 28,000 हो गई है।’ मंगलवार को राज्य ने 24 घंटे में 3,31,511 लाख टेस्ट किए। 

अमित मोहन ने बताया, ‘पिछले 24 घंटे में कोविड संक्रमण के 1514 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 4939 लोग डिस्चार्ज हुए। सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 28,694 रह गई है। रिकवरी 97.1% हो गई है। 24 घंटे में 115 कोविड मरीजों की मृत्यु हुई है।’

वहीं उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि उत्तर प्रदेश ने पिछले 25 दिनों में कोविड के सक्रिय मामलों की संख्या को 93% कम किया है। कुल सक्रिय मामले 3,10,000 से 28,694 रह गए हैं।

अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य ने यह भी बताया कि कोरोना की तीसरी लहर से पहले यूपी सरकार की ओर से बच्चों के लिए विशेष कदम उठाए जा रहे हैं। जिन अभिभावकों के बच्चे 12 साल से कम उम्र के हैं, उनके टीकाकरण के लिए यूपी के टीकाकरण केंद्रों पर अलग से व्यवस्था की गई है और हर जिले में ऐसे कम से कम दो केंद्र बनाए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here