लांबाखेड़ा में तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार को रौंदा

0

 ईंटखेड़ी थाना इलाके में तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आकर एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद चालक डंपर को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने डंपर जब्त कर आरोपित चालक की तलाश शुरू कर दी है।ईंटखेड़ी थाना पुलिस के मुताबिक संतोष रायकवार (30) रतन का बाग कॉलोनी करोंद में परिवार के साथ रहता था। पेशे से मजदूर संतोष के परिवार में पत्‍नी के अलावा दो छोटे बच्चे हैं। संतोष ईंटखेड़ी इलाके की साइट पर काम कर रहा था। मंगलवार रात को वह साइट से काम निपटाकर बाइक से वापस अपने घर लौट रहा था। रात करीब पौने दस बजे वह लांबाखेड़ा स्थित शिवमंदिर के सामने से गुजर रहा था, तभी पीछे से तेज रफ्तार आ रहे डंपर ने संतोष को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल संतोष को उपचार के लिए हमीदिया अस्पताल पहुंचाया गया। रात करीब पौने दो बजे संतोष ने दम तोड़ दिया।

करंट लगने से किसान की मौतउधर, गुनगा थाना इलाके के ग्राम सेमरीकलां में खेत में सिचाई करने गए किसान की करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गुनगा थाना पुलिस के मुताबिक चंदनसिंह दांगी (55) ग्राम सेमरीकला में रहते थे। पेशे से किसान चंदनसिंह ने वर्तमान में खेत में मूंग की फसल लगा रखी है। सोमवार रात को चंदन सिंह खेत में सिंचाई करने पहुंचे थे। वहां बिजली की मोटर चालू करते समय उन्‍हें करंट लग गया। इससे वह बेसुध होकर वहीं गिर पड़े और उनकी मौत हो गई। सुबह जब परिवार के लोग खेत पर पहुंचे तो चंदन सिंह को मृत पड़ा देख पुलिस को सूचना दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here