वारासिवनी थाना और तहसील कार्यालय में बुधवार को वार्ड नंबर 12 निवासी वहीद खाँ के परिवार के द्वारा आरिफ खान के खिलाफ शिकायत कर अवैध रूप से भूमि में कब्जा कर प्रधानमंत्री आवास योजना से भवन निर्माण करने की शिकायत कर कब्जा खाली करवाने की मांग की गई।
वहीद खाँ के परिवार ने बताया कि सभी वार्ड नंबर 12 के स्थाई निवासी है जहां पर उनके पिता वहीद खाँ पिता अल्ताफ खाँ के हक व स्वामित्व की नजूल भूमि पर कच्चा मकान बना हुआ था जहां पर वहीद खां की मृत्यु 2014 में हो चुकी है। परंतु उक्त मकान में कोई निवास नहीं कर रहा था क्योंकि सभी लड़कियों का विवाह होने के उपरांत वह अपने अपने ससुराल में निवास कर रही है ऐसे में आरिफ खान के द्वारा बिना अनुमति के वहीद खाँ के नाम पर दर्ज मकान को तोड़कर मकान की समस्त संपत्ति जो मकान के अंदर रखी थी वह भी रख ली है।
दूरभाष पर चर्चा के दौरान
आरिफ खान ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास के लिए मकान मालीको की सहमति लिए थे तब जाकर पीएम आवास मकान स्वीकृत हुआ है। और मकान का सौदा हुआ था जिसकी स्टाम्प पर लिखा पढ़ी है इस दौरान इनके मामा और मोहल्ले के कुछ लोग उपस्थित थे उनके सामने रुपए का लेनदेन हुआ था।