सिर्फ 11 रुपए में हर दिन अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेगा 4GB डेटा और 100 SMS, जानिए क्या है VI का नया प्लान

0

रिलाइंस जियो के आने के बाद देश में टेलीकॉम कंपनियों के बीच सबसे सस्ता डेटा देने की होड़ लगी हुई है। जियो ने लंबे समय तक मुफ्त सेवाएं देकर अपना बाजार स्थापित कर लिया है और बाकी कंपनियां उसे टक्कर देने की कोशिश कर रही हैं। इस बीच वोडाफोन और आइडिया साथ मिलकर बाजार में जियो और एयरटेल को टक्कर देने की कोशिश कर रही हैं। वोडाफोन आइडिया ने हाल ही में बहुत ही शानदार प्लान ऑफर किया है। इसमें यूजर्स को महज 11 रुपए के खर्चे में 4 GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 100 SMS की सुविधा मिल रही है।

Vi का 299 रुपये वाला प्लान

यह Vi का सबसे सस्ता डबल डेटा वाला प्लान है। इस ऑफर के तहत अब रोज 4 जीबी डेटा मिलता है। प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है। इस तरह ग्राहकों को कुल 112 जीबी डेटा मिलता है। इस प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 एसएमएस भी दिए जाते हैं। इसके अलावा वीकेंड डेटा रोलओवर और Vi Movies & TV Classic का भी मुफ्त एक्सेस दिया गया है। पहले इस प्लान में रोज 2 जीबी डेटा मिलता था, बाद में कंपनी ने डेटा की लिमिट बढ़ाकर 4 जीबी कर दी है। इस तरह से रोजाना सिर्फ 11 रुपए से कम के खर्च में आप ये सारी सुविधाएं पा सकते हैं।

रातभर फ्री इंटरनेट की सुविधा

इस प्लान के साथ कंपनी रात में 12 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक फ्री इंटरनेट भी दे रही है। ऐसे में Vi Movies & TV Classic के मुफ्त एक्सेस के साथ आप रात भर फिल्मों और वेबसीरीज का मजा ले सकते हैं। 299 वाले ऑफर के अलावा कंपनी 399 रुपए में भी एक खास प्लान दे रही है। इसमें यूजर्स को 56 दिन के लिए रोजाना अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 1.5 जीबी डेटा और 100 SMS मिलते हैं। साथ ही अगले रीचार्ज पर 40 रुपए की छूट भी मिलती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here