भरवेली थाना अंतर्गत रावनबडी ज्वाला देवी मंदिर रोड पर बिजली मरम्मत कार्य के दौरान संविदा बिजली कर्मचारी सहायक लाइनमैन को करंट लगने से उसकी मौत हो गई।
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार 4 जून को मौसम बहुत अधिक खराब था हवा तूफान की वजह से मानेगांव सहित अन्य 3-4 गांव में बिजली सप्लाई बाधित हो गई थी। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश अनुसार बिजली वितरण कंपनी में संविदा सहायक लाइनमैन के पद पर कार्यरत उमेश पटले निवासी मानेगांव बिजली मरम्मत कार्य के लिए निकले थे। लेकिन काफी देर तक वह घर नहीं लौटे तब परिजनों ने फोन लगाया। इस दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन रिसीव कर जानकारी दी कि यह व्यक्ति रावनबडी रोड पर बेहोशी की हालत में पड़े हुए हैं।