5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है वृक्ष अवश्य लगाने लोगों को प्रेरित किया जाता है लेकिन वृक्षों की सुरक्षा पर कितना ध्यान दिया जाता है इसका नजारा शहर के रेंजर कॉलेज से बजरंग घाट रोड पर देखा जा सकता है।
पिछले वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बड़ा आयोजन कर वृक्षारोपण किया गया था और रोड किनारे बड़ी संख्या में पौधे लगाए गए थे। वर्तमान में देखे तो यहां नाम मात्र के ही पौधे जीवित है बहुतायत पौधे नष्ट हो गए हैं।
पौधों की सुरक्षा के लिए लगाये गए ट्री गार्ड भी इधर उधर हो गए हैं, जिस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
पद्मेश न्यूज़ की टीम द्वारा शनिवार को बजरंग घाट रोड का भ्रमण किया गया तो पाया कि देखरेख के अभाव में बहुतायत पौधे अपने स्थान से नदारद ही हो गए हैं। यह बताएं कि यहां रोजाना ही बड़ी संख्या में लोग घूमने के लिए आते हैं इसको लेकर लोगों द्वारा भी नाराजगी व्यक्त की गई है।