इंदौर नगर निगम जून के दूसरे पखवाड़े से शहर में खतरनाक श्रेणी के मकानों को गिराने की कार्रवाई करेगा। अब तक बनी सूची के हिसाब से शहर में ऐसे 161 मकान हैंं, जिन्हें खतरनाक श्रेणी में रखा गया है। हालांकि, निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने सभी 19 जोनों के बिल्डिंग आफिसर-बिल्डिंग इंस्पेक्टरों (बीओ-बीआइ) को सूची को अपडेट करने के निर्देश दिए हैं।
पहले सूचना दी थी, अब नोटिस देंगे
निगम के मुख्य नगर निवेशक विष्णु खरे ने बताया कि पहले चरण में ऐसे अतिखतरनाक मकान गिराए जाएंगे, जिनमें कोई न्यायलयीन विवाद नहीं हैं और जिन्हें सुरक्षा के मद्देनजर तोड़ना जरूरी है। ऐसे करीब 15 मकान सूची में हैं। निगम संबंधित मालिकों को पिछले महीने स्वेच्छा से मकान तोड़ने का सूचना पत्र दे चुका है। 15 जून के बाद उन्हें नोटिस देकर कार्रवाई की जानकारी दी जाएगी।