बालाघाट : रोजगार सहायक पर लगाया मारपीट का आरोपी,कार्यवाही ना होने से नाराज है मजदूर

0

पिछले माह 23 मई को जनपद पंचायत कटंगी के अंतर्गत आने वाले ग्राम हथोड़ा में मनरेगा कार्य के दौरान रोजगार सहायक द्वारा मजदूर के साथ की गई मारपीट वाले मामले में, मजदूर को अब तक इंसाफ नहीं मिल पाया है जिसके लिए मजदूर और उनके परिजन पिछले कई दिनों से शासकीय कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं लेकिन उन्हें आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिल रहा है। मजदूर के साथ मारपीट करने वाले रोजगार सहायक के खिलाफ कार्यवाही करने और उसे नौकरी से बर्खास्त किए जाने की मांग को लेकर बुधवार को ग्राम हथोड़ा निवासी पीड़ित मजदूर सुबोध बोरकर ने अन्य ग्रामीणों के साथ जिला पंचायत में एक ज्ञापन सौंपा जिसमें उन्होंने बताया कि 23 मई को वे अपने अन्य साथियों के साथ मनरेगा के तहत मिट्टी खुदाई का कार्य कर रहे थे कार्य के दौरान करीब 12:30 बजे एक लड़की बेहोश होकर गिर गई जिस पर मनरेगा में कार्य करने वाले मजदूरो का ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक अजीत  बोरकर के साथ विवाद हो गया ।जहा रोजगार सहायक अजीत बोरकर ने मजदूर सुबोध बोरकर के साथ मारपीट की उसका गला दबाकर मारने का प्रयास किया और जान से मारने की धमकी देने लगा जिसकी शिकायत पीड़ित मजदूर मैं तिरोड़ी थाना, जनपद पंचायत कटंगी   सीईओ, कटंगी एसडीएम, एसपी, कलेक्टर सहित अन्य जगह की है लेकिन मामले को लंबा समय बीत जाने के बाद भी उन्हें इंसाफ नहीं मिल पाया है।वही आरोपी पर पुलिस कोई कार्यवाही नही कर रही है। जिसको लेकर आज उन्होंने पुना एक ज्ञापन सौपकर रोजगार सहायक के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की है 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here