वारासिवनी थाना अंतर्गत सिकंदरा रोड पर मोटरसाइकिल डिवाइडर से टकराने से मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसकी जिला अस्पताल से गोंदिया ले जाते समय मौत हो गई। मृतक राजेश पाचे 50 वर्ष वार्ड नंबर 12 बूढ़ी शिव मंदिर बालाघाट निवासी है।
18 जून को राजेश पांचे मोटरसाइकिल में ग्राम सिकंदरा तेरहवीं के कार्यक्रम में शामिल होने गया था। संभवतः रात्रि 8:30 बजे राजेश पांचे तेरहवीं के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मोटरसाइकिल में अपने घर लौट रहा था तभी उसकी मोटरसाइकिल सिकंदरा में रोड डिवाइडर से टकरा गई। इस दुर्घटना में राजेश सिर में चोट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसे तुरंत ही वारासिवनी के अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल बालाघाट रिफर किया गया था।
बताया गया है कि राजेश को बेहतर उपचार हेतु जिला अस्पताल से गोंदिया के एक प्राइवेट अस्पताल में ले गए थे किंतु डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया ।