मोक्ष की प्राप्ति और जन्मो जन्म के बंधन से मुक्ति पाने के लिए हिंदू धर्मावलंबियों द्वारा निर्जला एकादशी व्रत सोमवार को रखा जाएगा। जहां हिंदू धर्मावलंबियों के लोग एक दिन बिना अन्न व जल के इस व्रत को रख भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना करेंगे।
इस व्रत की तैयारी जिला मुख्यालय सहित अन्य ग्रामीण अंचलों में पूर्ण कर ली गई है। हिंदू धार्मिक मान्यता के अनुसार इस व्रत को रखने वाले लोग ब्रह्म मुहूर्त में स्नान व मंदिर की साफ-सफाई कर गंगाजल का छिड़काव करेंगे। जहां भगवान विष्णु की प्रतिमा के सामने दीया बाती कर निर्जला एकादशी व्रत का संकल्प लिया जाएगा जहा व्रतधारी अगले दिन मंगलवार तक अन्न, जल का त्याग कर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की विशेष पूजा अर्चना कर मन्नत मांगेंगे।